किसी दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम कैसे करें? 2024 का कानूनी तरीका

इस पोस्ट में आप सीखेंगे, किसी दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम कैसे करें? 2024 का कानूनी तरीका, यदि आपके पास वोडाफोन नंबर है और वह नंबर किसी दूसरे के नाम से है तो आप उसको बहुत ही आसानी से अपने नाम करा सकते हैं, कई बार ऐसा होता है आप जो वोडाफोन सिम कार्ड चला रहे हैं वह किसी दूसरे के नाम होता है और आपको पता ही नहीं चलता यह वोडाफोन सिम कार्ड दूसरे के नाम है ।

यदि सिम कार्ड आपके नाम नहीं है तो जब आपका वोडाफोन सिम कार्ड खराब होगा तो आप उसको रिप्लेसमेंट नहीं करवा पाएंगे, इस समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही उसको अपने नाम करवा ले ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।

हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप, बहुत ही आसानी से किसी दूसरे का वोडाफोन सिम कार्ड अपना बना सकते हैं, वैसे तो आप किसी भी व्यक्ति का वोडाफोन सिम कार्ड अपने नाम करवा सकते हैं, आप उस व्यक्ति का वोडाफोन सिम कार्ड भी अपने नाम करा सकते हैं इसको आप नहीं जानते हैं, शर्त यह है कि आपके पास वोडाफोन सिम का UPC (Unique Porting Code) होना चाहिए तभी आप, बिना पता चले वोडाफोन सिम कार्ड अपने नाम करा सकते हैं ।

किसी दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम कैसे करें?

dusre ka Vodafone number Apne Naam kaise kare

किसी दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम करवाने के लिए वह मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए तभी आप वोडाफोन नंबर को अपने नाम करवा पाएंगे, वोडाफोन नंबर को अपने नाम करवाने के साथ-साथ आप, उस नंबर को किसी दूसरी कंपनी का भी बना सकते हैं, यानी आप उसको किसी दूसरी कंपनी में PORT कर सकते हैं ।

वोडाफोन नंबर को अपने नाम करवाने के लिए आपको उस नंबर को किसी दूसरी कंपनी में PORT करना होगा, PORT करते समय आप अपना डॉक्यूमेंट लगाकर उसको अपने नाम करा सकते हैं, नीचे हम आपको PORT करने का तरीका बता रहे हैं ।

वोडाफोन सिम कार्ड अपने नाम कराने की ट्रिक्स

सबसे पहले जिस भी वोडाफोन नंबर को अपने नाम कराना चाहते हैं उस नंबर से मैसेज भेजें कर UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करना होगा।

  • मोबाइल के मैसेज बॉक्स में PORT लिखें फिर जगह छोड़े उसके बाद मोबाइल नंबर लिखें और फिर इसे 1900 पर भेज देना है। मोबाइल नंबर आपको इसी सिम कार्ड का लिखना है जिसके द्वारा आप मैसेज भेज रहे हैं ।
  • कुछ ही देर में उस मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें UPC (Unique Porting Code) होगा। उसको कहीं पर लिख लेना है, उसके बाद आप इस वोडाफोन नंबर को जिस भी कंपनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं उसके स्टोर पर जाए
  • वहां पर जाकर अपना सिम कार्ड PORT करने के लिए बोले, ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरें, और उसके साथ में अपना डॉक्यूमेंट जमा करवाएं।
  • उसके बाद उस कंपनी का एक नया सिम कार्ड आपको दिया जाएगा जो कि 3 से 4 दिन के अंदर चालू हो जाएगा, और वह मोबाइल नंबर आपके नाम हो जाएगा।

तो किसी भी नंबर को पोर्ट करके, उसको अपने नाम करवाना सबसे आसान तरीका है, नंबर पोर्ट होने में 3 से 4 दिन का समय लगता है, इस समय के दौरान यदि सामने वाला porting cancel कर देता है, तो वह नंबर पोर्ट नहीं होगा ।

किसी दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

नीचे हम आपको दूसरे का वोडाफोन नंबर अपने नाम करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दिमाग में भी घूम रहे होंगे ।

क्या वोडाफोन नंबर को अपने नाम करना कानूनी है?

जी हां बिल्कुल, वोडाफोन नंबर को अपने नाम करवाना कानूनी है, लेकिन आप उस नंबर के मालिक की इजाजत के बिना, चुपके से उसका नंबर पोर्ट करवा रहे हैं, तो यह कानून नहीं है, इसके लिए आपको जेल तक हो सकती है ।

क्या किसी का भी वोडाफोन नंबर पोर्ट किया जा सकता है?

जी हां, वैसे तो किसी का भी वोडाफोन नंबर पोर्ट किया जा सकता है, वोडाफोन मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए, जिस नंबर को पोर्ट कर रहे हैं उस नंबर से मैसेज भेज कर UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करना होता है, जिसकी अवधि 15 दिनों की होती है, 15 दिन के अंदर उस वोडाफोन नंबर को किसी भी कंपनी में पोर्ट किया जा सकता है ।

मेरा वोडाफोन नंबर बंद हो गया है क्या मैं उसको PORT कर सकता हूं?

किसी भी बंद वोडाफोन नंबर को पोर्ट नहीं किया जा सकता, पहले आपको बंद वोडाफोन सिम को चालू करवाना होगा उसके बाद मैसेज भेज कर UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करके आप उसको पोर्ट करवा सकते हैं ।

मेरा वोडाफोन नंबर गिर गया है क्या मैं उसको Port कर सकता हूं?

वोडाफोन सिम कार्ड गिर जाने पर, या खो जाने पर आप उसको पोर्ट नहीं कर सकते, पहले आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाना होगा, उसके बाद आप चाहे तो उसको PORT कर सकते हैं ।

मेरा वोडाफोन सिम कार्ड खराब हो गया है क्या मैं इसको PORT कर सकता हूं?

आपका वोडाफोन सिम कार्ड खराब हो गया है वह काम नहीं कर रहा है, इसका मतलब उसके द्वारा UPC (Unique Porting Code) प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसलिए आपको उसी वोडाफोन नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकालना होगा जिस का तरीका ऊपर बताया गया है, उसके बाद आप मैसेज भेजकर UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करने में सक्षम होंगे, फिर आप उसको किसी भी कंपनी में PORT कर सकते हैं ।

मेरा वोडाफोन नंबर बंद हो गया क्या मैं उसको PORT कर सकता हूं?

नहीं, किसी भी बंद नंबर को चालू, करवाने के बाद ही पोर्ट किया जा सकता है, यदि आपका वोडाफोन नंबर बंद हो गया है तो पहले उसको चालू करवाएं, उसके बाद आप उसको Port कर सकते हैं, बंद SIM को कैसे चालू करें सरल तरीका आप इसे पढ़ सकते हैं ।

सारांश

वोडाफोन नंबर पोर्टेबिलिटी बिना नंबर बदले, वोडाफोन से दूसरे नेटवर्क में स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके साथ साथ ओनरशिप बदलने की सुविधा भी दी जाती है, आप मोबाइल नेटवर्क चेंज करने के साथ-साथ स्वामित्व भी बदल सकते हैं ।

आपका सिम कार्ड यदि आपके नाम नहीं है, यदि वह सिम कार्ड आपके दोस्त, भाई बहन, दादा दादी, मम्मी पापा, या फिर किसी अन्य के नाम है, और आप चाहते हैं यह नंबर आपके नाम हो, तो आप उस नंबर को PORT करके अपने नाम कर सकते हैं । वोडाफोन मोबाइल नंबर पोर्ट करते समय जिसका भी डाक्यूमेंट्स लगाया जाता है वह नंबर उसी के नाम हो जाता है ।

आज हमने आपको किसी दूसरे का वोडाफोन सिम कार्ड अपना बनाने का तरीका बताया है, यदि किसी भी मोबाइल तक आपकी पहुंच है तो आप उसको PORT करके आसानी से अपना बना सकते हैं ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।