YES Bank Balance Kaise Check Kare

YES Bank Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Andhra Bank Balance Check Kaise Kare {Balance Check Missed Call Number} और हम आपको यह भी बता चुके हैं Axis Bank Balance Check Number By Missed Call इस पोस्ट में हम आपको यस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने की जानकारी देंगे, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर यस बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे, यस बैंक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक है दूसरे बैंकों की तरह Yes Bank भी अपने ग्राहक को मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है।

YES Bank Balance Kaise Check Kare

लेकिन Missed Call Banking Service आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर यस बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए, दूसरी बात आपके मोबाइल में मिस कॉल सर्विस की सुविधा भी एक्टिवेट होनी चाहिए।

यदि आपका मोबाइल नंबर अपने यस बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना है, यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही बैंक में ऐड है तो आपको Missed Call Service Activate करना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

YES Bank Miss Call Service Activate Kaise Kare

Missed Call Service Activate करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज सेंड करना है, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से YESREG <space> Customer ID और +91-9840909000 पर सेंड करें, कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी उसके बाद आप मिस कॉल देकर इस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

YES Bank Balance Kaise Check Kare

 YES Bank Balance Check Missed Call Number: 09223920000

मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223920000 पर कॉल करें, ए बार कॉल लग जाएगा फिर ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी, इस प्रकार से मिस कॉल देकर आप यस बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं।

YES Bank Mini-Statement Check Number: 09223921111
यदि आप मिस कॉल देकर अपने Yes Bank Account का Mini Statement पता करना चाहते हैं, यानी लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223921111 डायल करें एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा हो जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें पांच लास्ट ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर यस बैंक का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर बहुत ही आसानी से Yes Bank Account की जानकारी पता कर सकते हैं इसके लिए ना तो किसी इंटरनेट की जरूरत होती है, और ना ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत है सिर्फ आप अपने कीपैड मोबाइल से भी मिस कॉल देकर यस बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मुझे उम्मीद है YES Bank Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here