YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe

हेलो दोस्तों Meena Site में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है यूट्यूब पर हमें सभी प्रकार के वीडियो ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाते हैं जिसे हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में ऑनलाइन देख सकते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में YouTube video को बिना Internet भी देख सकते हैं, इससे पहले हमने आपको बताया था. Youtube से mp3 song कैसे download करे

YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe

यूट्यूब का ऑफलाइन Feature बहुत ही कमाल का Feature है इस Feature के द्वारा आप अपने मनपसंद वीडियो को सेव करके ऑफलाइन देख सकते हैं आइए जानते हैं यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन क्यों देखें ऑफलाइन देखने के क्या फायदे हैं, What is YouTube Offline? How to Save and Watch Video Offline?.

YouTube Video को ऑफलाइन क्यों देखें इसके क्या फायदे हैं

यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो मूवी देखते हैं उनमें से कुछ वीडियो मूवी ऐसे होते हैं जो हमें बहुत पसंद आते हैं और उनको हम बार-बार देखना पसंद करते हैं लेकिन हम उनको जितनी बार देखेंगे उतनी बार हमारा इंटरनेट डाटा खर्च होगा लेकिन हम उस वीडियो को एक बार ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर लेते हैं तो हम उस वीडियो को जब भी हमारे को टाइम मिले ऑफलाइन देख सकते हैं यानी बिना इंटरनेट के देख सकते हैं.

इससे हमारे इंटरनेट डाटा की बचत होगी बार-बार हमारा इंटरनेट डाटा खर्च नहीं होगा एक ही बार इंटरनेट डाटा खर्च होगा, दूसरी बात कई बार हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पाता है ऐसी कंडीशन में आप अपने favourite video को ऑफलाइन देख पाएंगे.

यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सेव करने का एक फायदा यह है, इसके लिए हमें मेमोरी कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह वीडियो मेमोरी कार्ड में सेव नहीं होता है, यह वीडियो हमारे यूट्यूब अकाउंट में सेव होता है जिसे हम जीमेल आईडी से लॉगिन करके देख सकते हैं, ऑफलाइन डाउनलोड किया गया वीडियो मेमोरी कार्ड में सेव नहीं होता है इसलिए मेमोरी कार्ड की भी बचत होती है आपको यह देखना नहीं पड़ेगा कि आपका मेमोरी कार्ड फुल हो गया है आप जितने चाहे वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर सकते हो.

मुझे उम्मीद है आप समझ गए हैं YouTube Offline Kya Hai?, यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन देखने के क्या फायदे हैं, ए बार फिर आपको बता देते हैं, आप अपने इंटरनेट डाटा की बचत कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड की बचत कर सकते हैं, और कभी भी उसको देख सकते हैं, जब भी आपको समय मिले, इसलिए यूट्यूब वीडियो को सेव करना हमारे लिए फायदेमंद है चलिए अब सीख लेते हैं YouTube Video Ko Offline Save Kaise Kare?, 

YouTube Video Ko Offline Save Kaise Kare?

YouTube Video Ko Offline Save Kaise Kare?, यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन सेव करना बहुत ही सरल है अपने Favourite Video को देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें.

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YouTube App को ओपन करें यदि आपके मोबाइल में यूट्यूब ऐप नहीं है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं Download YouTube App .

स्टेप 2. ऐप को ओपन करने के बाद अपना कोई भी favourite Song, Movie को सर्च करें और उसको प्ले करें.

YouTube Video Ko Offline Save Kaise Kare?

स्टेप 3. वीडियो को प्ले करने के बाद वीडियो को नीचे आपको Like, Unlike, Share और Download का ऑप्शन दिखाई देगा Download पर क्लिक करें यदि आपके मोबाइल में Add to Offline का ऑप्शन है तो उस पर क्लिक करें.

स्टेप 4. अब एक पॉप अप ओपन होगा इसमें आपको वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा आप अपने हिसाब से HD 720p, Medium 360p,Low 144p जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं.

आप जो भी video format सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपका इंटरनेट डाटा खर्च होगा और उसी के हिसाब से वीडियो डाउनलोड होने में समय लगेगा लेकिन आप हाई क्वालिटी सेलेक्ट करते हैं जैसे HD 720p तो उसमें आपको वीडियो की क्वालिटी अच्छी देखने के लिए मिलेगी.

स्टेप 5. Video Quality Select करने के बाद OK बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और आपके यूट्यूब अकाउंट में सेव हो जाएगा.

YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe

वीडियो को डाउनलोड और सेव करने के बाद अब बात आती है यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन कैसे देखें अपने फेवरेट वीडियो को बिना इंटरनेट देखने के लिए अपनी स्टेप्स को फॉलो करें.

How to Watch Videos Offline
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Internet Connection को ऑफ करें.
  2. Internet Connection  Off करने के बाद अपने मोबाइल में YouTube app को ओपन करें.
  3. APP को ओपन करने के बाद Library ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर आपके द्वारा सेव किए गए सभी वीडियो दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके आप अपने Favourite Video को बिना इंटरनेट देख सकते हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको बताया YouTube Offline Kya Hai? वीडियो को ऑफलाइन देखने के क्या फायदे हैं और आपको यह भी बताया YouTube Video Ko Offline Save Kaise Kare? और अपने favorite video ko offline Kaise Dekhe मुझे उम्मीद है Bina Net Ke Youtube Kaise Dekhe पोस्ट को आपने अच्छे से समझा होगा, और आप समझ गए होंगे यूट्यूब वीडियो को बिना इंटरनेट कैसे देखा जाता है YouTube Video Ko Mobile Me offline Kaise Dekhe पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें बताएं यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन कैसे देखते हैं.

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।