एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान लिस्ट – Airtel Family Recharge Plans

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान लिस्ट – Best Airtel Family Recharge Plans के बारे में बता रहे हैं, घर के सभी सदस्य अलग-अलग मोबाइल रिचार्ज करते हैं इसलिए मोबाइल खर्चा भी काफी बढ़ जाता है ।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसको घर के सभी सदस्य यूज कर सकते हैं, मान लीजिए आप घर में 5 सदस्य हैं, तो सभी एक ही रिचार्ज प्लान को यूज कर सकते हैं ।

Family Recharge की जानकारी नहीं होने के कारण आपको यह बात अजीब लग सकती है लेकिन दोस्तों यह बात बिल्कुल सत्य है आप सिर्फ एक Airtel Family – फैमिली रिचार्ज करके उसको एक से अधिक व्यक्ति यूज कर सकते हैं, आपके पैसे की भी बचत होगी ।

अब आप सोच रहे होंगे एक ही रिचार्ज को अलग-अलग व्यक्ति कैसे यूज कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं एयरटेल फैमिली रिचार्ज क्या है, और फैमिली रिचार्ज प्लान कौन-कौन से हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं ।

एयरटेल फैमिली रिचार्ज क्या है?

Airtel Family Recharge Plans

एयरटेल अपने ग्राहकों के हित को देखते हुए ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जिसमें एक ही रिचार्ज को एक से अधिक व्यक्ति यूज कर सकते हैं अलग-अलग रिचार्ज की वैलिडिटी और फैमिली मेंबर संख्या अलग अलग किसी रिचार्ज को सिर्फ तीन ही व्यक्त कर सकते हैं ।

तो कुछ रिचार्ज को पांच व्यक्ति यूज कर सकते हैं, एयरटेल फैमिली रिचार्ज कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी देने के साथ-साथ आपको यह भी बताएंगे एयरटेल फैमिली रिचार्ज को कैसे यूज करना है फैमिली मेंबर कैसे ऐड करना है और कैसे आप एक फैमिली मेंबर डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं ।  

एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान लिस्ट – Best Airtel Family Plans

749 रुपये वाला एयरटेल का फैमिली पैक: एयरटेल कंपनी का यह सबसे छोटा फैमिली रिचार्ज प्लान है जिसकी वैलिडिटी 1 महीने की है इस प्लान को 3 मेंबर यूज कर सकते हैं इस प्लान में 125GB डाटा यूज़ करने के लिए दिया जाता है साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है इसके अलावा G5 और एयरटेल एक्सट्रीम का प्रीमियम भी मिलेगा ।

रुपये वाला एयरटेल का फैमिली पैक: एयरटेल के इस फैमिली पोस्टपेड रिचार्ज को परिवार के 4 सदस्य एक साथ यूज़ कर सकते हैं, इसमें कुल 150 जीबी डेटा दिया जाता है, इस पैक में 1 साल के लिए Free amazon prime और ज़ी5 मेंबरशिप की सुविधा उपलब्धि है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है ।

1,599 रुपये वाला एयरटेल का फैमिली पैक: एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान यूजर के लिए महंगा जरूर है लेकिन आप अधिक इंटरनेट डाटा यूज़ करते हैं तो आपके लिए यह प्लान काम का साबित हो सकता है इस  रिचार्ज में 500 जीबी डाटा दिया जाता है।

किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ इसमें भी जी 5 और एयरटेल एक्सट्रीम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है लेकिन इस रिचार्ज को सिर्फ 2 ही मेंबर यूज कर सकते हैं ।

NOTE: यह रिचार्ज प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर के लिए है, ऊपर हमने आपको एयरटेल के सभी फैमिली पैक के बारे में बताया , अब जान लेते हैं family member कैसे Add करे   ।

family member कैसे Add करे

चरण 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks ऐप्प को ओपन करें ।

चरण 2: अब “My Account’ पर टैप करें ।

चरण 3: अब ‘Plan’ का चयन करें ।

चरण 4: फिर Family Member के बगल में स्थित ‘3 डॉट’ पर टैप करें ।

चरण 4: अब अंत में ‘Set Limit and add/modify limit’ चुनें ।

तो अब आप एयरटेल फैमिली रिचार्ज के बारे में जान गए होंगे और आपको यह भी पता चल गया होगा एयरटेल फैमिली रिचार्ज में मेंबर कैसे ऐड करते हैं एयरटेल फैमिली रिचार्ज प्लान लिस्ट – Best Airtel Family Recharge Plans पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment

Scroll to Top