क्या आप सर्च कर रहे हैं एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर क्या है तो इस पोस्ट में हम आपको All State Airtel SMSC Message Center Number List मिल जाएगी, आप अपने राज्य का SMS सेंटर नंबर को अपने मोबाइल की मैसेज सेटिंग में सेव करके एयरटेल मैसेज सर्विस को बरकरार रखते हैं।
यदि आपने मोबाइल की मैसेज सेटिंग से कुछ छेड़छाड़ की है जिसकी वजह से मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो गया है या फिर आपने गलती से, गलत मैसेज सेंटर नंबर ऐड कर दिया है तो आप दूसरे को मैसेज नहीं भेज पाएंगे, मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो जाने पर आपके मोबाइल पर मैसेज तो आएंगे लेकिन आप किसी को मैसेज भेजने में सक्षम नहीं होंगे।
आप किसी दूसरे को मैसेज भेजना चाहते हैं लेकिन मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है, वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, मोबाइल में बैलेंस ना होना, SMS बैलेंस ना होना, वैलिडिटी समाप्त हो जाना, लेकिन बैलेंस और वैलिडिटी होने के बाद भी आपके मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो जरूर आपके मोबाइल से मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो गया है।
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर क्या है?
कई बार कंपनी की तरफ से भी मैसेज सेंटर नंबर बदल जाता है जिसकी वजह से भी ग्राहक को मैसेज भेजने में प्रॉब्लम होती है लेकिन इस पोस्ट में हम सभी राज्य के SMS Center Number बता रहे हैं जो निम्न प्रकार है।
आप इसे भी पढ़ें : मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स
Airtel SMS Message Center Number List All State
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर राजस्थान | +919898051914 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर हरियाणा | +91 9896051914 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर पंजाब | +919815051914 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर गुजरात | +919831029416 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर असम | +9198180230015 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर जम्मू और कश्मीर | +919845086007 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर झारखंड | +919845086020 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर कर्नाटक | +919845086007 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर केरल | +919810051905 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर पश्चिम बंगाल | +919932029007 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर महाराष्ट्र | +919898051916 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर मध्य प्रदेश | +919845086020 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर मुंबई | +919898051916 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर तेलंगाना | +919849087001 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर यूपी पूर्व | +91 7017075009 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर यूपी वेस्ट | +91 7017075009 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर कोलकाता | +919845086007 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर आंध्र प्रदेश | +919849087001 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर तमिलनाडु | +919898051914 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर उड़ीसा | +9198180230015 |
एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर कितना है?
अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग मैसेज सेंटर नंबर होता है ऊपर दी गई लिस्ट में आप अपने राज्य का नंबर देख सकते हैं, एक नंबर एक से अधिक राज्य के लिए हो सकता है इसलिए अपने राज्य के सामने जो नंबर लिखा हुआ है आप उसी को यूज़ करें।
एंड्राइड फोन में एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर कैसे ऐड करें
यदि आपको नहीं मालूम एयरटेल नंबर पर मैसेज सेंटर नंबर कैसे ऐड करें, यानी अपने मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर अपडेट कैसे करें तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें – Update SMS Message Center Number इस पोस्ट में आपको एंड्राइड फोन में मैसेज सेंटर नंबर एडिट और अपडेट करने के 2 तरीके मिलेंगे, आप किसी भी एक को यूज कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- मेन बैलेंस से एयरटेल का रिचार्ज कैसे करें – Balance से Airtel Self Recharge करना सीखें
- वोडाफोन नंबर को पोर्ट कैसे करें
- मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें
तो अब आप जान चुके हैं एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर क्या है, मुझे उम्मीद है अब आपको किसी से भी पूछने की जरूरत नहीं है एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर कितना है ऊपर दी गई लिस्ट में आप अपने राज्य का Airtel SMS Message Center Number देख सकते हैं और अपने मोबाइल की मैसेज सेटिंग में अपडेट कर सकते हैं।