Axis Bank Balance Check Number By Missed Call

Axis Bank Balance Check Number By Missed CallM Axis Bank भारत में सबसे लोकप्रिय बैंक है, यदि आपके पास एक Axis Bank Account है और आप अपने बैंक बैलेंस की जांच करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाली है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बैंक बैलेंस चेक करने के सभी तरीके बताएंगे, जिस को यूज करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।

मिस कॉल के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए, तभी आप मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, उसके बाद आप अपने कीपैड मोबाइल से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं, कोई जरूरी नहीं है आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर या लैपटॉप हो केवल आप अपने कीपैड मोबाइल से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Axis Bank Balance Check Number By Missed Call

Axis Bank Balance Check Number By Missed Call

नीचे हम आपको Axis Bank Balance Check करने के लिए toll free miss call number बता रहे हैं जिसका यूज करके आप अपने bank balance, mini statement चेक कर सकते हैं।

Axis Bank Balance Check कैसे चेक करें

  बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जो मोबाइल नंबर आपका Axis Bank से जुड़ा हुआ है, उस मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 419 5959 डायल करें एक बार कॉल लग जाएगा फिर ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद SMS के द्वारा बैलेंस की जानकारी आपको भेज दी जाएगी।

Mini Statement Check कैसे करे

यदि आप अपने Axis Bank Account का Mini Statement देखना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800 419 6969 डायल करें एक बार आपके मोबाइल से कॉल लग जाएगा फिर ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद SMS के द्वारा आपको Account Mini Statement की जानकारी भेज दी जाएगी, जिसमें last 5 transaction की जानकारी होगी इस प्रकार से टोल फ्री नंबर को यूज करके आप अपने अकाउंट का Mini Statement Check कर सकते हैं।

यदि आप voice में Bank Balance Detail प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 18004195858 या 18004196868 नंबर डायल करें हिंदी के लिए 2 दबाएं, इस प्रकार से आप कुछ नंबर डायल करके Axis Bank Account Balance और Mini Statement Check कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आप कोई जानकारी जरूर पसंद आई होगी कमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर करें।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here