बंद SIM को कैसे चालू करें सरल तरीका 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे बंद SIM को कैसे चालू करें, यदि आपका Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, jio, Tata Docomo का सिम बंद हो गया है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बंद सिम को फिर से चालू करने के तरीके बता रहे है। साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे सिम बंद होने का कारण क्या है, बंद सिम को आप कितने दिन में फिर से चालू कर सकते हैं और सिम चालू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है।

बंद SIM को कैसे चालू करें?

बंद SIM को कैसे चालू करें सरल तरीका

जब से मार्केट में जिओ का सिम आया है बहुत से लोगों की सिम कार्ड बंद हो रही इसका कारण यह है जिन लोगों के पास पहले से एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, का सिम है वह उसको यूज़ नहीं करते हैं और जिओ सिम को ही रिचार्ज करवाते हैं और बाकी सिम कार्ड को इनकमिंग कॉल के लिए ही रखते हैं।

सिम बंद क्यों हो जाती है?

एक समय था जब हम मोबाइल को रिचार्ज नहीं करवाते थे फिर भी उस पर इनकमिंग कॉल आते रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप सिम कार्ड को यूज करें या ना करें आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा, सभी रिचार्ज की जानकारी आप नीचे की भी पोस्ट को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

वैलिडिटी समाप्त होने के बाद उस नंबर पर आउटगोइंग सर्विस बंद हो जाएगी, आप किसी भी नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे, उसके बाद भी यदि आप रिचार्ज नहीं करवाते है तो आपके नंबर पर आउटगोइंग कॉल, इनकमिंग कॉल, SMS सभी सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।

उसके बाद भी यदि 90 दिन तक आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा, 90 दिन के बाद, सिम को फिर से Activate करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है जिसे Grace Period कहते हैं।

Grace Period के अंदर भी यदि यूजर अपने सिम कार्ड को एक्टिवेट नहीं करवाता है तो कंपनी उसी नंबर का दूसरा postpaid sim card बनाकर मार्केट में निकाल देती है, उसके बाद यदि दूसरा उस सिम कार्ड को खरीद लेता है तो दिक्कत हो सकती है। अब सवाल यह उठता है बंद सिम का नंबर वापस कैसे पाए, तो चलिए अब जान लेते हैं बंद सिम को चालू कैसे करें?

बंद सिम चालू करने के लिए क्या चाहिए?

बंद सिम कार्ड को फिर से चालू करने के लिए आपके पास वही डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिस डॉक्यूमेंट से आपने पहले सिम कार्ड लिया था जैसे आपने आधार कार्ड से लिया था तो आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसकी कॉपी करा कर जमा करवानी होती है।

जिस सिम कार्ड नंबर को फिर से चालू करवाना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर भी आपको याद होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल नंबर याद नहीं रहेगा तो आप क्या बताएंगे, आप कौन से नंबर को चालू करवाना चाहते हैं। आपका मोबाइल नंबर क्या है इसलिए अपना मोबाइल नंबर याद होना बहुत ही जरूरी है।

बंद सिम को चालू करने का तरीका

सिम को फिर से चालू करने के लिए आपको उस कंपनी के Store पर जाना होगा और फिर E-KYC करवा कर सिम कार्ड को फिरसे चालू करवा सकते हैं, E-KYC करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा, तभी E-KYC हो पायेगी।

सुनिश्चित करें कि यह काम आप Grace Period में कर रहे हैं यदी Grace Period समाप्त हो गया है तो आपको वह नंबर वापस नहीं मिल सकता, इसलिए सिम कार्ड को एक्टिवेट करवाने के लिए आपको 90 दिन की अवधि या फिर उसके बाद 15 दिन का समय दिया जाता है उस समय में ही एक्टिवेट करवाना होगा।

यदी Grace Period समाप्त हो गया है और आपको वह नंबर नहीं मिल रहा है तो आप उस नंबर का Postpaid SIM card ले सकते हैं, Postpaid SIM card को 90 दिन तक यूज करने के बाद आप उसको फिर से Prepaid number में बदल सकते हैं।

पोस्टपेड सिम कार्ड की अधिक जानकारी के लिए आप Customer Care Number पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं, वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, पोस्टपेड सिम कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और इसका कितना चार्ज लगेगा।

अपना नंबर बंद होने से कैसे बचाएं?

सिम कार्ड बंद होने से बचाने के लिए आपको समय-समय पर वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होगा, यदि आप वैलिडिटी समाप्त होते ही रिचार्ज नहीं कर पाते हैं तो वैलिडिटी समाप्त होने के वाद, 90 दिन के अंदर जरूर वैलिडिटी रिचार्ज करें, ऐसा करने से कभी भी आपका नंबर बंद नहीं होगा।

बंद सिम को चालू करने के फायदे

बंद पड़े पुराने सिम कार्ड को सक्रिय रखने या इसे नए डिवाइस में स्थानांतरित करने के कई लाभ हैं यदि यह पहले से ही कई खातों और सेवाओं से जुड़ा हुआ है:

सुविधा: बंद सिम कार्ड का उपयोग जारी रखकर अपने खातों और सेवाओं के साथ निरंतरता बनाए रख सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग, मैसेजिंग सेवाओं और वित्तीय खातों सहित कई प्लेटफॉर्म पर आपका फ़ोन नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसा करके, आप कम समय और प्रयास के साथ दूसरों को बदले हुए फ़ोन नंबर के बारे में बता सकते हैं।

सुरक्षा: ईमेल, बैंकिंग या सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण खातों से जुड़े होने पर पुराने सिम कार्ड को चालू रखने से अतिरिक्त सुरक्षा मिल सकती है। कई ऑनलाइन सेवाएं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करती हैं, जिसमें आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपके फ़ोन नंबर पर सुरक्षा कोड या पुष्टिकरण संदेश भेजना शामिल है। आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप पुराने सिम कार्ड को चालू रखते हुए इन महत्वपूर्ण संचारों को प्राप्त करना जारी रखें।

अकाउंट रिकवरी: यदि आप अपना पासवर्ड खो देते हैं या अपने खातों में प्रवेश करने में समस्या का अनुभव करते हैं, तो बंद सिम कार्ड को चालू रखना खाता पुनर्प्राप्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है। कई प्लेटफ़ॉर्म आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके अपने खातों तक पहुंच पुनः प्राप्त करने देते हैं।

संपर्क संरक्षण: बंद सिम कार्ड को जीवित रखने से आप किसी भी महत्वपूर्ण संपर्क को तुरंत एक्सेस करने में सक्षम हो सकते हैं जो क्लाउड या आपके डिवाइस से सिंक नहीं किया गया हो। यदि आपके सिम कार्ड में महत्वपूर्ण या बदलने में मुश्किल संपर्क हैं, तो यह काफी उपयोगी हो सकता है।

ट्रांजिशन पीरियड: डिवाइस अपग्रेड या ट्रांजिशन के दौरान डेटा और अकाउंट को नए डिवाइस में ट्रांसफर करते समय पुराने सिम कार्ड को चालू छोड़ना कभी-कभी फायदेमंद हो सकता है। यह परिवर्तन के दौरान निरंतर सेवा वितरण और पहुंच की गारंटी देता है।

बंद पुराने सिम कार्ड को सक्रिय रखने से लाभ हो सकता है, लेकिन कई सक्रिय सिम कार्डों को बनाए रखने की लागत या ऐसा करने से जुड़े किसी भी संभावित सुरक्षा मुद्दों जैसे पहलुओं को ध्यान में रखना भी महत्वपूर्ण है। कार्रवाई का सर्वोत्तम तरीका चुनने के लिए, अपनी अनूठी ज़रूरतों और परिस्थितियों का मूल्यांकन करें।

सिम कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

मेरा नंबर किसी दूसरे ने खरीद लिया है क्या वह नंबर मुझे मिल सकता है?

आपका नंबर बंद हो गया है और आपने उसे चालू नहीं कराया है, उसके बाद किसी दूसरे ने उस नंबर को खरीद लिया है, तो उस नंबर को आप नहीं खरीद सकते, लेकिन जिसने भी उस नंबर को खरीदा है, उससे बात करके आप उस नंबर को फिर से अपने नाम करा सकते हैं, जिस का तरीका यहां दिया गया है, आप इस पोस्ट को पढ़ें: SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें

सिम चालू कैसे करें बंद हो गया है?

बंद सिम को चालू करने का तरीका, इस पोस्ट में बताया गया है, आपके पास एयरटेल, आइडिया, जिओ, वोडाफोन-आइडिया {वी} बीएसएनएल या किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है, पोस्ट को फॉलो करके आप फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।

मेरे sim कार्ड का Grace Period समाप्त हो गया है क्या मेरे को वह नंबर मिल सकता है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Grace Period समाप्त होने के बाद कंपनी उस नंबर का postpaid sim card बनाकर फिर से मार्केट में उतार देती है यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं लिया है तो बिल्कुल आपको वह नंबर मिल सकता है इसके लिए आप किसी भी नजदीकी Store पर अपने डाक्यूमेंट्स लेकर जाए आपको उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड मिल जाएगा 90 दिन के बाद आप उसको फिर से प्रीपेड सिम कार्ड में बदल सकते हैं।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने पर क्या बैलेंस वापस मिल जाएगा

बिल्कुल आपके मोबाइल में जितना भी बैलेंस था सब आपको वापस मिल जाएगा और जो भी सर्विस आपके नंबर पर एक्टिवेट थी वह फिर से एक्टिवेट हो जाएगी, जैसे कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, मिस कॉल अलर्ट सर्विस, हेलो ट्यून सर्विस सब।

मेरे नंबर का सिम कार्ड किसी दूसरे ने ले लिया है क्या वह मेरे को वापस मिल सकता है।

नहीं, यदि किसी ने उस नंबर का सिम कार्ड ले लिया है तो अब कुछ नहीं हो सकता वह नंबर आपको नहीं मिल सकता।

बंद सिम कार्ड को फिर से चालू न करने पर क्या होगा?

यदि आपने उस नंबर से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर रखा है जैसे फेसबुक, ट्विटर तो आप अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर पाएंगे, और यदि आपने उस नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ रखा है तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है, क्योंकि आपको OTP नहीं मिल पाएगा

सिम कार्ड को Reactivate कितने दिनों में करना चाहिए?

वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 90 दिन के अंदर सिम कार्ड को एक्टिवेट कर लेना चाहिए यदि 90 दिन में भी आप एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं तो Grace Period में जरुर एक्टिवेट कर देना चाहिए।

क्या Sim Replace करने पर हमारा Contacts वापस मिल जायेगा

Sim Replace करने पर आपको पुरानी सिम का कांटेक्ट नंबर नहीं मिल पाएगा, नई सिम कार्ड में आपको फिरसे Contact Number Add करना होगा

मेरे नंबर पर कॉल आ रही है लेकिन कॉल नहीं जा रही है क्या मेरा नंबर बंद हो गया है?

कॉल आ रही है इसका मतलब आपका नंबर बंद नहीं हुआ है आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है वैलिडिटी रिचार्ज कराने के बाद आपकी आउटगोइंग कॉल चालू हो जाएगी।

मुझे कैसे पता चलेगा मेरा नंबर बंद हो गया है?

जब आपके नंबर की सर्विस पूरी तरह बंद कर दी जाएगी तो आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाएगा, इससे पहले वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी तो 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे और उसके बाद कॉल आना भी बंद हो जाएगा, और फिर 90 दिन तक आपके नंबर पर नेटवर्क रहेगा और फिर नेटवर्क गायब हो जाएगा तब आप समझ सकते हैं आपका नंबर बंद हो गया है।

बंद सिम को चालू करने का वीडियो

तो अब आप समझ गए होंगे बंद SIM को कैसे चालू करें ऐसी समस्या बहुत ही कम लोगों को देखने को मिलती है क्योंकि वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 10 दिन तक इनकमिंग कॉल आते रहते हैं लेकिन आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है उसी समय में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में वैलिडिटी रिचार्ज करवा लेते हैं।

यदी 10 दिन के बाद कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते तो इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, SMS यानी सभी सुविधा बंद हो जाती है और 90 में कोई भी रिचार्ज नहीं करने पर सिम को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है तो 90 का दिन का समय कम नही है इतने लंबे समय में भी यदि कोई सिम की तरफ ध्यान नहीं देता है तो शायद वह सिम कार्ड उसके लिए काम का नही है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

346 COMMENTS

    • नहीं Grace Period समाप्त होने के बाद आप उसे चालू नहीं करवा सकते, यदि उस सिम को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसका Postpaid sim निकलवा सकते है और Postpaid sim को 90 यूज़ करने के बाद prepaid में बदल सकते है

      • Mera sim band hogya achanak usko chalu phir se chalu karne ke liye nazdiki dukan me gya h dukandaar bataya h adhar card chahiye number btawo sab bataya gya bara problem adhar card jiska h wo country se bahar dukan dar bataya h wo aayega phir hi chalu hoga sir aane mein problem h koi tarika bataye jo chalu hoye
        Nahi toh company kitne dino mein market me wahi number nikal degi sir

        • वैसे तो वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन बाद कंपनी सिम कार्ड को परमानेंट बंद कर देती है और उसको फिर से मार्केट में निकाल देती है, लेकिन आपका सिम कार्ड अचानक से बंद हो गया है इसके लिए कोई कहा नहीं जा सकता, कि कंपनी कब तक उस नंबर को मार्केट में निकालेगी, अचानक से सिम कार्ड बंद होने का कारण एक ही होता है, की सिम कार्ड मालिक ओनरशिप कंफर्म नहीं कर पाता है, यदि वह सिम कार्ड चालू हालत में होता तो आप उस नंबर को अपने नाम करवा सकते थे, इसके लिए हमने पोस्ट लिखा है आप इसे पढ़ सकते हैं, SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें ज्यादा तसल्ली के लिए आप कस्टमर केयर से बात करें

          • Sir please help me main customer service walo se kahta hoo ki aapne sim band hone ka anurodh bheja tab sim band hui par maine to koi anurodh nahi bheja

          • हो सकता है कस्टमर केयर वाले सही बोल रहे हैं, क्योंकि कोई दूसरा भी आपके नंबर को बंद करा सकता है, वह कोई आपका जान पहचान वाला ही हो सकता है, जिसको आप के नंबर से संबंधित पूरी जानकारी है जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है एड्रेस की जानकारी, लास्ट रिचार्ज कब कराया था, कितने का करवाया था, इस प्रकार की तमाम जानकारी वेरीफाई करने के बाद हीकस्टमर केयर वाले किसी सिम कार्ड को बंद करते हैं

          • Mera sim bhi khud hi band hua h ..bs mene flightmood pr lagaya hua tha. . Airtel too aa rha h. likha hua pr. call nhi lag rhi h.. or na aa rhi phoch ke bhar bta rha h call karne pr ..to plz muje bhi bta doo me kiya karu

          • नेटवर्क सिंगल नहीं आने के कारण, पहुंच से बाहर बताता है, सिम कार्ड को किसी दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें, और उसमें नेटवर्क आने तक का इंतजार करें, यदि उस मोबाइल में भी नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो हो सकता है आपका सिम कार्ड बंद हो गया है, यह समस्या सिम कार्ड खराब हो जाने के कारण भी हो सकती है, आगे से आपका सिम कार्ड चालू है या नहीं, अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर में कॉल करें, यदि आपका सिम कार्ड खराब हो गया है तो आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले सकते हैं । इसके लिए आप इसे पढ़ सकते हैं: Airtel Sim Replacement – एयरटेल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे

          • SIR Meri sim bnd ho gyee h Aur 12din phle 479ka recharge karaya h Aur vo sim Kisi Aur ke document pe thi to usko chalu kaise krbaye mtlv aisa Kuch batayiye ki sim chalu ho jaye

          • सिम बंद हो गई तो अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि उसे चालू कराने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जब वह सिम कार्ड चालू थी उसी समय आप अपने नाम उसको करवा सकते थे अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें

          • महेंद्र कुमार जी बंद सिम को चालू करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें, आपके पास जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है उसके किसी भी नजदीकी स्टोर पर जाए या फिर किसी रिटेलर के पास जाए, जाते समय आपको वही डॉक्यूमेंट लेकर जाना है जिसके द्वारा पहले सिम कार्ड खरीदा गया था

          • Mobile Airtel number band ho gaya automatic usko chalu karna hai aur kitne din mein chalu Hoga vah mere ko Sahi Sahi apne mobile number per typing kar dena hai yah email ID par

          • हमने पोस्ट में पूरी जानकारी दी है आप पोस्ट को पढ़ें, बंद सिम को चालू कराने के लिए आपको किसी भी नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाना होगा

          • जैसा कि हमने पोस्ट में बताया है आप उसी डाक्यूमेंट्स के द्वारा फिर से चालू करा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाए

      • पोस्ट में बताये गया है यदि आपका सिम Grace period में है तो चालू करा सकते हो और Grace period समाप्त हो गया है तो उसी नंबर का Postpaid ले सकते हो, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे

          • 4 साल से बंद सिम कार्ड को आप चालू नहीं करवा सकते, बंद सिम को चालू कितने दिन में करा सकते हैं इसकी जानकारी हमने पोस्ट में बताई है, हां लेकिन उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

        • रिचार्ज कराने के बाद भी नंबर बंद क्यों हुआ है, इसकी जानकारी के लिए आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात करें, वही आपको इसका कारण बता पाएंगे, हो सकता है आपका नंबर किसी फर्जी डाक्यूमेंट्स के द्वारा चल रहा था, और आप उसको वेरीफाई नहीं कर पाए, इसलिए आपका नंबर बंद कर दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए एयरटेल कस्टमर केयर से बात करें, एयरटेल कस्टमर केयर से बात करने का नंबर

      • यदि कोई भी नंबर ३ महीन बंद रह जाता है तो कंपनी उस नंबर का दूसरा सिम निकाल देती है उसके बाद कोई भी उसको खरीद लेता है तो कुछ नहीं हो सकता, जिसने भी आपका नंबर खरीदा है आप उनसे संपर्क करें, शायद वह आपकी मदद कर सके,

    • Sir mera no.3 sal se band h fir se chalu krva skti hi Kya call kre to Amany h aese Khta h Kya kru please help mera Fb account h or password or ko pta h vo chlata h meri pic dalta h to vo Fb account ke password kese pta kru please help me meri besti kr raha h vo ager postped krvau to sim chlu hone ke vad tbi otp aa jaye ya fir prepaid krvane ke vad aaye

    • Meri idea ki sim 5 yrs se bandh hai aur me dubara usko chalu karwana chahta hu aur mere number kisi ne use bhi nahi kiya hai phone krne pr esha btata hai ki yeh number upyog me nahi hai kya mera number dubara mujhe mil jaayega

      • यदि उस नंबर को किसी दूसरे नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते है, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात करें

    • Sir meri sim 3 saal se band hai par achanak se mera social media logout ho gya h ab vo OTP se login hoga par sim mere pass nhi hai or me use login nhi kar parhi pls help me …uska grace period khatm ho gya tha to mujhe pta nhi tha mene dhyan nhi Diya …ab use me wapas reissue karwa skti hu??

    • आपको पता होना चाहिए सिम कार्ड किसके नाम पर है क्योंकि उसी सिम को फिरसे चालू कराने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स देना होगा, सिम कार्ड किसके नाम पर है यह पता लगाने के लिए आप किसी एयरटेल रिटेलर से संपर्क करें, वह आपकी मदद कर सकते हैं, एक बार जब आपको पता चल जाता है, सिम कार्ड किसके नाम पर है तो आप उस सिम कार्ड को फिर से चालू कराने में सक्षम होंगे

  1. Hallo sir mera sim aaj 06/08/2020 ko band ho gaya hai vase to us number ke mujhe koi jrurat nahi lekin is number pe meri facebook account hai jisse mai pubg mobile lite chalata hu kya mai facebook mai apna number badal sakta hu answer me get Type here..

    • यदि आप पहले से फेसबुक में लॉग इन है तो बदल सकते है, लेकिन अगर पुराने नंबर को वेरीफाई करने के लिए बोला जाता है तो उस नंबर पर OTP आएगा, इसलिए अपको पहले वाले नंबर की भी एक बार जरूरत हो सकती है, आप कोशिश करके देख लीजिये

    • क्या आप बता सकते हैं कि यह कोड क्या है *456# गलत code लगाने से 6 महीने पहले सिम बंद हो गया है लेकिन dual Sim पर इस प्रीपेड नंबर पर WhatsApp चल रहा है क्या मैं इस नंबर को active कर सकता हूं कैसे

      • USSD CODE के द्वारा सिम बंद करने का कोई भी तरीका नहीं है, गलत कोड डायल करने से आपके नंबर पर कोई भी सर्विस एक्टिवेट हो सकती है, लेकिन इससे सिम कार्ड कभी भी बंद नहीं होता है, आपका नंबर बंद होने का कारण क्या है इसकी जानकारी आप कस्टमर केयर से जान सकते हैं

        • इस code से *456# एयरटेल सिम क्रॉस हो गई है 8 महीने पहले लेकिन डुअल सिम पर बंद सिम WhatsApp active है
          और नंबर कॉल करने पर रिचार्ज करने के लिए कहता है क्या क्रॉस सिम नंबर रिचार्ज करने पर ऐक्टिव हो सकता है

          • इसका मतलब आप के नंबर पर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है, आपको वैलिडिटी रिचार्ज करना होगा

          • लेकिन एयरटेल सिम पर क्रॉस दिख रहा है और Whatsapp भी ऐक्टिव है ऐसा क्यूँ

          • मैंने 198 पर बंद हुए एयरटेल नंबर की शिकायत की है लेकिन फिर भी यह 7042351584 बंद हुए नम्बर को रिचार्ज करने के लिए कहता है बल्कि 8 महीने पहले सिम बंद हुआ था और 121 कस्टमर केयर भी कुछ करने को तैयार नहीं है अब मैं बहुत परेशान हूँ

          • 8 महीने पहले बंद हुई सिम कार्ड को आप चालू नहीं करा सकते, अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क करें, वही आपकी मदद कर सकते हैं, यदि एक कस्टमर अधिकारी मदद नहीं करता है तो आप फिर से कॉल लगाएं और दूसरे अधिकारी से जुड़ेंगे, तो शायद वह आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि ऐसे भी बहुत अधिकारी होते हैं जो कस्टमर की समस्या को लेकर सीरियस रहते हैं और उनकी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए तैयार रहते हैं

          • सर नमस्ते इस साइट पर हमारे मैसेज search करने का कोई तरीका क्या है ढूंढ़ने में परेशानी होती है कहीं हमारे मैसेज डिलीट तो नहीं हो जाते हैं या जिस वज़ह से आप मैसेज नहीं पढ़ पाते हैं

          • कहां पर मैसेज किया है आपने मैं सभी कमेंट का रिप्लाई देता हूं

  2. मेरी सीम को बंद हुए एक साल होगया है
    और वो नंबर अभी भी मेरे ही नाम पर रिजिस्टर है
    क्या वह सीम में दोबारा प्राप्त कर सकता हूं ?

    • यदि आप ही के नाम पर है तो आप वही डॉक्यूमेंट जमा करा कर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं

    • Meri aircel ki sim thi jo ph ke sath chori ho gai thi
      Or us baat ko 6, 7 saal ho gye
      Mgr ab vo sim mujhe vaps chahiye
      Kyoki vo no mere pf se juda h
      Or vo no abi tk kisi ne liya b nhi h. Jb b ph. Kro toh vo no Mere name se hi aata h
      Mgr bnd aata h

      Kya vo no mujhe vaps mil sakta h

      • यदि उस सिम की वेलिडिटी समाप्त नहीं हुई है तो आप वही documents जमा कराकर, उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हो, और बंद हो गया है तो उसका Postpaid sim निकलवा सकते हो, अधिक जानकारी के लिए customer से संपर्क करे

    • किसी भी सिम कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यदि उसको 3 महीने तक रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो कंपनी उस सिम कार्ड को बंद कर देती है और उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकाल कर मार्केट में लांच कर देती है फिर उसको कोई भी खरीद सकता हैं, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप कोई भी डाक्यूमेंट्स देकर उस सिम कार्ड को ले सकते हैं

  3. सर मेरे पास रिलायंस cdma का सिम था जो करीब 5 साल पहले मैंने इस्तेमाल करना छोड़ दिया था, अगर मैं उस नुम्बर को डायल करता हु तो अमान्य नंबर बताता है, रिलायंस cdma कंपनी अब बंद हो चुकी है, और मैं उसी नम्बर को अब कैसे फिर से प्राप्त कर सकता हु?

  4. Sir mere pas Reliance ka sim tha maine usse Facebook account bnaya tha or vo number ab band ho chuka h
    Ager vo number kisi or ko mil jata h to kya wah mera Facebook account use kar sakta h kya

    Mujhe kya karna chahiye mere Facebook open nahi ho raha h

    • हमने पोस्ट में पूरी जानकारी दी है, जैसा कि हमने बताया है किसी भी नंबर को Grace Period तक फिरसे चालू करा सकते है Grace Period समाप्त होने के बाद उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड निकलवा सकते हैं और पोस्टपेड सिम कार्ड को 90 दिन यूज करने के बाद प्रीपेड सिम कार्ड में बदल सकते हैं

      • जैसा कि हमने पोस्ट में बताया है कोई भी नंबर 3 महीने तक बंद रह जाता है तो कंपनी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकाल देती है उसके बाद उसको कोई भी खरीद सकता है। यदि आपका नंबर किसी दूसरे ने खरीद लिया है तो आप उनसे संपर्क करें, उन्हें अपनी समस्या बताएं, शायद वह आपको वह नंबर दे दे, यदि वह आपको नंबर नहीं देता है तो आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर लीजिए, मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको OTP की जरूरत पड़ेगी, आप उनसे OTP प्राप्त कर लीजिए, यदि ईमेल आईडी के द्वारा मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन है तो आप ईमेल आईडी के द्वारा अपना मोबाइल नंबर चेंज कर लीजिए

    • 1 साल के बाद वह नंबर चालू नहीं होगा, क्योंकि अब तक तो उसका दूसरा सिम कार्ड बन गया है और किसी दूसरे ने उसको खरीद लिया होगा, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड ले सकते हैं और पोस्टपेड को 90 दिन तक यूज करने के बाद फिर से उसको प्रीपेड में बदल सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हमने पोस्ट में दी है

    • कभी-कभी सिम कार्ड खराब आ जाने के कारण भी, वह नंबर चालू नहीं हो पाता है आपने जहां से सिम कार्ड खरीदा है उनसे संपर्क करें

  5. Sir, mera tata docomo ka sim without id ka tha jo 3-4 years se band h lekin abhi tak kisi ne wo no. Liya nhi h
    Kya m apni id lga kar wahi no. Ka postpaid sim nikalwa sakta hu jisse mera fb account recover ho sake ..

    • यदि किसी ने वह नंबर नहीं खरीदा है तो आप वही नंबर फिर से ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप डोकोमो कस्टमर केयर से संपर्क करें

  6. क्या मैं किसी दूसरे आदमी का BSNL का सिम एक्टिवेट करवा सकता हु। मेरे पास उसका आधार कार्ड और सिम के मोबाइल नम्बर है।

    • बिल्कुल करा सकते हैं आपके पास वही डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जिसके द्वारा उसमें सिम कार्ड खरीदा था

  7. मेरा idea का सिम है अभी 18-01-2021 को लगभग 8 से 9 बजे के बीच ऑटोमैटिक बंद हो गया सिर्फ emergency call लिख रहा है जब आधार कार्ड कार्ड नहीं बन रहा था तब का सिम है कैसे चालू होगा सर

    • वैलिडिटी समाप्त होने की वजह से बंद हुआ है या फिर किसी और कारण से बंद हुआ है बंद सिम को चालू करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है, आइडिया और वोडाफोन VI बन गया है आप किसी भी VI store पर जाकर चालू करवा सकते हैं या फिर किसी VI रिटेलर से भी संपर्क कर सकते हैं जो VI का सिम कार्ड बेचते हैं

      • सर कोई कारण नहीं था रिचार्ज की वलिडिटी भी थी बस ऑटोमैटिक नेटवर्क गायब हो गया

        • जिनके नाम सिम है उनका कोई दस्तावेज नहीं मिल पाएगा और हम चाह रहे हैं की हमारे ही दस्तावेज से चालू हो

          • बंद सिम को आप दूसरे डाक्यूमेंट्स के द्वारा चालू नहीं करा सकते, एक बार सिम कार्ड चालू होने के बाद आप ओनरशिप किसी के भी नाम करा सकते हैं

          • सर,
            मोबाईल स्विच ऑफ करके देख चुका हूँ और सिम दूसरे के मोबाईल मे भी लगा कर चेक कर चुका हूँ और नेटवर्क भी सर्च कर चुका हूँ फिर भी नहीं हुआ

          • फिर आपको एयरटेल स्टोर पर जाना होगा, जाते समय सिम कार्ड का डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाए, और वहां जाकर अपनी समस्या के बारे में बताएं

          • एक बार आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके उन्हें अपनी समस्या बताएं, या फिर आप अपने किसी नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएंगे तो अच्छा रहेगा, वहां पर आपको सब जानकारी मिल जाएगी, आपका सिम कार्ड बंद क्यों है, और यह चालू कैसे होगा, जाते समय उस सिम कार्ड का डाक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाए

    • बंद सिम को चालू करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है आपके पास जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है, वह बंद हो गया है तो आपको उसके स्टोर पर जाना है, जाते समय वही डाक्यूमेंट्स लेकर जाना है जिसके द्वारा पहले SIM कार्ड खरीदा गया था.

  8. मेंने डोकोमो कम्पनी का सिम 2007 में खरीदा था उस समय सिर्फ फोटो और आधार कार्ड की फोटो ही दी जाती थी उस नंबर को में तकरीबन चार बार पोर्ट भी करबा चुका हूं एक महीने पहले एयरटेल कंपनी ने मेरा नंबर बंद कर दिया और जब मैं एयरटेल आफिस गया तो उन्होंने कहा कि मेरा सिम किसी और के नाम पर है उसका आधार कार्ड लेकर आना होगा क्या ऐसा संभव है कि जिस नंबर को में इतने सालों से चलाता आ रहा हूं बह किसी और के नाम पर हो और विना उसके आधार कार्ड के पोर्ट भी हो रही थी मुझे क्या करना चाहिए क्या कोई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है

    • जिस समय डाक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करानी होती थी, उस समय डाक्यूमेंट्स की कॉपी अदला-बदली हो जाती थी, लेकिन आपने अपने डाक्यूमेंट्स के द्वारा बार-बार नंबर को पोर्ट किया है तो यह असंभव है, कि सिम कार्ड आपके नाम नहीं है, सिम कार्ड आपके नाम है तभी आपने बार-बार पोर्ट किया है, आप इसकी बारीकी से जांच करें, और उन्हें बताएं की सिम कार्ड को पोर्ट करते समय मैंने मेरा डाक्यूमेंट्स जमा करवाया था, यदि सिम कार्ड मेरे नाम नहीं है तो मैं इतने दिन कैसे चला पाया, आपने वेरीफाई क्यों नहीं किया, और आपने लास्ट बार किस जगह से नंबर को पोर्ट किया था, उसको भी यह बात बताएं, और यदि एयरटेल कंपनी इस बात को स्वीकार नहीं करती है कि सिम कार्ड आपके ही नाम है तो आप उस पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं

  9. मेरा एयरटेल का सिम कार्ड 10 महीने से बंद है क्या वो फिर से रिस्टार्ट हो जाएगा सिम तो गुम हो गया

    • जब किसी भी नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है तो उस नंबर से कोई भी आउटगोइंग कॉल करते हैं या उस पर कोई भी कॉल करता है तो उसको इस प्रकार से बताया जाता है, इस नंबर की सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है और इस प्रकार से 90 दिन तक बताया जाएगा, 90 दिन के अंदर यदि वैलिडिटी रिचार्ज करवा लेते हैं तो उसकी सेवाएं फिर से चालू हो जाती है लेकिन फिर भी यूजर वैलिडिटी रिचार्ज नहीं करवाता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है, उसके बाद 15 दिन का समय जिसे Grace Period के नाम से जाना जाता है इस अवधि में यूजर फिर से अपने डॉक्यूमेंट जमा कराकर उस नंबर को चालू करवा सकता है । आपका वैलिडिटी कब समाप्त हुआ था इसके लिए आप इसे पढ़े Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare – All Airtel USSD Codes

  10. Sir kaise pta kare ki hamare sim ka recharge kb khatam hua hai I meant 90 din ho gye ya nhi
    Kyoki mujhe confirm nhi hai kal maine ₹ 49 ka recharge karwaya tha aur aaj ₹19 ka but call karne pr bol raha hai ” aapka number pr outgoing ki suvidha aasthaai roop se band kar di gayi hai”.

    • यदि आपका नंबर एयरटेल का है तो 45 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, 28 दिन के बाद आपके मोबाइल में चाहे कितने ही रुपए का बैलेंस क्यों ना हो, आउटगोइंग करने के लिए आपको फिर से वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होगा, आप इसे पढ़ें Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare – All Airtel USSD Codes

    • यह पता लगाने के लिए कि सिम कार्ड किसके नाम पर है उस कंपनी का ऑफिशल एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसी नंबर से रजिस्टर करें, उसके बाद आप अकाउंट सेक्शन में सिम कार्ड किसके नाम पर है पूरी जानकारी देख सकते हैं, लेकिन आपका नंबर बंद हो गया है तो आप यह काम नहीं कर सकते तो अब आपको किसी एयरटेल रिटेलर से संपर्क करना होगा शायद है आपकी मदद कर सके

  11. सब समझ में आ गया पहले कस्टमर केयर फोन करो परेशानी बताओ
    पर 2साल से sim card band h क्या करें

    • 2 साल से सिम बंद है उसका कुछ नहीं होगा, यदि अभी तक उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

    • हमने बंद सिम को चालू करने का तरीका पोस्ट में बताया है आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर उस कंपनी के स्टोर पर जाना है

  12. मेरा bsnl SIM card बंद हो गया है उन नंबरों पर कॉल नहीं जा रहा है क्या वह दुबारा चालू हो सकता है

    • 3 mahine Tak Kisi bhi Number Ko use Nahi Karte Hain To wah Apne Aap band ho jata hai, aapka number bahut pahle band ho chuka ha, isliye aap use chalu Nahi kara Sakte, lekin us Number Ko Kisi dusre ne nahi kharida hai to usko firse kharid sakte hai

    • 3 साल से बंद सिम कार्ड को आप चालू नहीं करा सकते, यदि उस नंबर को किसी दूसरे नहीं खरीदा है तो उसको फिर से खरीद सकते हैं, बिना नंबर के आप फेसबुक अकाउंट को भी रिकवर नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपने ईमेल आईडी ऐड किया है तो ईमेल आईडी के द्वारा फेसबुक अकाउंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं

  13. मेरा सिम कार्ड खो गया है और ओ मामी के नाम पर है और चल फिर नहीं पाती है । मैं क्या उस सिम कार्ड को बंद करवा कर उसी नम्बर से सिम कार्ड अपने नाम पर खुलवाऊं तो खुलेगा या नहीं। बताईए

    • नहीं ऐसा नहीं हो सकता, सिम रिप्लेसमेंट करने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जिसके द्वारा वह पहले खरीदा गया था

  14. Sewa me
    Shreemaan mahodhe Ji
    Aap ki Vodafone company se li hui sim card band ho gaye date 04/04/2021
    Aap se binti hai ki meri ye
    no 9627526825 chalu kar di jaye to Aap ki mahan kirpa hogi
    Dhanybad sir

    Aap ka Aagya Kari
    Arun Kumar
    06/04/2021

    • अरुण कुमार जी आपको बताना चाहेंगे यह वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है, हम यहां पर आपके लिए जानकारी शेयर करते हैं, इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है बंद सिम को चालू कैसे करें, यदि आपका वोडाफोन सिम कार्ड बंद हो गया है, तो आपको किसी भी नजदीकी VI स्टोर पर जाना होगा, यह तो आपको मालूम ही होगा. वोडाफोन और आइडिया अब एक हो गया है और VI के नाम से जाना जाता है, VI स्टोर पर जाते समय आपको वह डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाना है जिसके द्वारा सिम कार्ड खरीदा गया था ।

  15. Sir meri sim band huye 4 month Ho gaye h. Aur us no. Se kisi ne whatsapp business a/c khol liya h… Wo mujhe Faltu msg karta rehta h. Call lagta nahi h.. Only whatsapp video or voice call lagta h par wo uthata nahi h… Sir ji ab me kya karu…. Please sir meri problem ka hal bataiye

    • पहले उसको समझाइए, यदि वह नहीं मानता है फालतू में आपको परेशान कर रहा है तो आप उसके खिलाफ FIR करा सकते हैं

  16. नमस्कार, मेरा जियो सिम बंद हो गया है और मैं अभी फोन करता हूं तो कोई कॉल रिसीव भी कर रहा है इसका मतलब की कंपनी दूसरा सिम चालू करके कस्टमर को बेच चुकी है लेकिन, उसी जियो नंबर से मेरा जियो क्लाउड ऐप लॉगिन था जिसमे मेरा सादी का कई फोटो मौजूद है मैने बिना ईमेल के ही सिर्फ जियो नंबर से ही लोगों किया हुआ था।में जानना चाहता हूं की किया अब जिसके पास वो सिम है किया वो सभी फोटो निकाल सकता है।किया उसे अब सभी अकाउंट का जो उस जियो नंबर से मैने लॉगिन किया था वो उसे मिल जायेगा और वो हो सकता है मुझे ब्लैकमेल करे। आप जरा मुझे इसके बारे में जानकारी दीजिए

    • जहां तक मेरा मानना है जैसे ही कोई जिओ नंबर बंद होता है तो उस नंबर की सभी सर्विस बंद हो जाती है, जब आपका सिम कार्ड बंद हुआ था उसी समय आपका जियो क्लाउड अकाउंट भी बंद कर दिया गया था, शायद वह आपके जिओ क्लाउड अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा, ज्यादा संतुष्टि के लिए जिओ कस्टमर केयर से बात करें, जिओ के सभी नंबर यहां दिए गए हैं, जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर

    • बंद सिम को चालू करने का तरीका हमने पोस्ट में बताया है. आपके पास जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है, उसके किसी नजदीकी स्टोर पर जाकर पता लगा सकते हैं, सिम कार्ड किस वजह से बंद हुआ है

    • नहीं ओटीपी के बिना नहीं निकलेगा, आपको आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना होगा

    • हां, उसी नंबर का आप दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं

  17. सर नमस्ते, सर आपके जवाब बहुत सुन्दर और आकर्षित लगते हैं मुझे
    बहुत सुन्दर जवाब देते हैं आप
    बहुत सारा ज्ञान है आपको शायद उम्र का हुनर लगता है सर आपकी उम्र क्या

  18. सर नमस्ते
    मेरे कुछ प्रश्न आपके साइट पर नहीं दिखते हैं शायद इसलिए आप मुझे reply नहीं कर सकते please sir WhatsApp me 7042351584

    • नीरज जी में हर कमेंट का रिप्लाई देता हूं, यदि आप एक ही बात को पूछने के लिए कई बार कमेंट करेंगे तो मैं उनमें से एक ही कमेंट को पब्लिश करता हूं

  19. मेरा सिम 2 साल बंद हुए हो गया क्या फिर से चालू हो सकता है क्या पोस्टपेड सिम था

    • 2 साल से बंद हुई सिम कार्ड को आप फिर से चालू नहीं करा सकते, हां यदि उस सिम कार्ड को किसी दूसरे नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें

    • भाई पोस्ट में इसी के बारे में बताया गया है. बंद सिम को चालू कैसे करें, बंद सिम को चालू करने के लिए क्या-क्या चाहिए, और बंद सिम को आप कब तक चालू करा सकते हैं, पोस्ट को फॉलो करें

  20. मेरा सिम 2 साल पहले बंद हो गया था क्या वही नंबर फिर से प्राप्त हो सकता है,अगर हाँ तो कैसे कृपया जानकरी दिजिए। धन्यवाद

    • नहीं 2 साल से बंद पड़ा नंबर को आप अब चालू नहीं करवा सकते, बंद सिम को कैसे चालू करें और इस को कितने दिन में चालू करवा सकते हैं पूरी जानकारी पोस्ट में दी गई है

  21. Sir mera sim telenor ka tha aur bo company band ho gai hai aur mera account ko kholne ke liye otp ki jarurat hoti hai. Koi tarika btaiye jisse dusre no. Pe sms prapt kiya ja sake. Ya us no. Ko fir se pa saku

    • OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आएगा, दूसरे नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं कर सकते, और टेलीनोर कंपनी बहुत पहले बंद हो चुकी है अब उस कंपनी का सिम आप प्राप्त नहीं कर सकते

  22. Hi, sir mane apane settings se smart sim lock kiya password dala usake bad sim apne ap bad ho gaya phir usake bat mai puk no. 10 bar usi password ka dala jo mai lock karte samay dala tha tab bhi lock open nhi hua mai same dal tab bhi open nhi hua usake bad mai puk no nikla tab bhi nhi open nhi hu sir, apase kewal yhi request hai ki ab meri sim kaise kulegi mo. 8349608354

    • इसके बारे में मुझे कंफर्म नहीं है, कौन सी कंपनी उस नंबर का सिम निकालेगा, मेरे हिसाब से पोर्ट करने के बाद वह नंबर VI कंपनी का हो गया, तो वही उस नंबर को लांच करेगा, अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर से बात करें

  23. Sir mera mobile ghum ho gya or mene sim bnd krva di or vhi number ki dusri sim le li but mujhe jo mobile gum huva uski hi sim fir se chalu krva na he sayd kisi ke pas ho or me call kru to vo call atend kre to sady mobile mil jaye uske liye kya krna he

    • यदि उस नंबर को किसी ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं, लेकिन पहले वाली सिम कार्ड चालू नहीं होगी

  24. Hi sir mera idea ka sim 4 mahine pahale band ho gaya h call karne per upayog me nhi h batata h sir ye mera no. Mere fb account , bank a/c or adhar card me bhi link h .mujhe isaki bahut jarurat h plz sir help me

    • बंद सिम को चालू करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है, 4 महीने से बंद पड़ी सिम कार्ड को आप फिर से चालू नहीं करा सकते, अब कंपनी मार्केट में उसी नंबर का सिम कार्ड निकालती है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं, या फिर आप कस्टमर केयर से बात करके उसका पोस्टपेड नंबर खरीद सकते हैं

  25. Sar Mera Aircel ka Nambar Hai , vah number sir char Sal 5 Sal se band hai aur vah number market mein abhi Nahin aaya hai aur vah company aircel ka band ho chuki hai to kya main use number ko nikalne ka prayas kar Raha hun kya nikal sakta hai dusre company mein kya jankari de sakte hain aap.

    • मुझे लगता है आपका सिम कार्ड बंद हो गया है, कभी-कभी यह समस्या सिम कार्ड स्लॉट खराब होने के कारण भी हो जाती है, आप किसी दूसरे मोबाइल में सिम कार्ड को लगा कर देखें, यदि फिर भी नेटवर्क नहीं आता है तो कस्टमर केयर से संपर्क करें

    • भाई क्या नहीं दिखा रहा है नंबर नहीं दिखा रहा है या फिर नेटवर्क नहीं दिखा रहा है अपना सवाल पूरा लिखिए

  26. मैंने अपना सिम जियो से एयरटेल में जम्मू में पोर्ट करवाया डीलर द्वारा मुझे ब्लेंक सिम का बन्द पैकेट दिया गया व बताया गया कि दूसरे राज्य का सिम है इसको एक्टीवेट होने में लगभग दो हप्ते लगेंगे । मै वापस उत्तराखंड आ गया ।पैकेट खोला तो उनमे सिम कार्ड का केवल बाहरी कबर था जिस पर केवल सिम नम्बर आदि लिखा था । अब मुझे क्या करना है मै सिम कैसे व कहां से पाप्त करू । मुझे फिलहाल जम्मू नही जाना है ।

  27. मेरा tata docomo का sim था बहुत दिन पहले बंद हो गया क्या किसी भी नेटवर्क में वो सिम मुझे मिल सकता है। अभी तक वो नम्बर किसी को allwot नही हुआ है।

  28. Sir mera bsnl ka sim 3 saal se band h lekin us number me kiski id lagi hui h woh bhi nahi malum h toh muje kaise malum chalega k wo number kiski id se kiske naam register tha kya mai uss number. Ko dobara chalu kara sakta hu

    • यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप किसी भी डाक्यूमेंट्स के द्वारा उसको फिर से खरीद सकते हैं

  29. Mera aircel ka sim tha jise phle mai vi me port krwaya tha uske baad jio me krwaya tha jo 4 mhine se bnd tha to compeny Wale sim bnd kr k no ka MNP bnd kr diye hai… No. Ko delete v kr diye hai.. ye no dubara se kaise milega…

    • जिस कंपनी ने आपका नंबर बंद किया है उससे संपर्क करके आप, उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, फिर 3 महीने बाद, आप चाहे तो उसको प्रीपेड में बदल सकते हैं

  30. Mam meri sim ek saal s bnd h ab vo mujhe on krvana h m jio store pr gae thi onhone mna kr diya on nhi hogi or os no pr ring nhi ho rhi kisi na kharida bhi nhi h or care vale bhi bol rhe h on nhi hogi pr vo no important h sbhi documents h plz kuch solution suggest kre mam

    • इसके लिए आपको उस उस कंपनी के स्टोर में जाना होगा, फिर वहां पर वही डॉक्यूमेंट जमा करा कर आप उसी नंबर की सिम ले सकते हैं और उसको चालू करा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कृपया कस्टमर केयर से संपर्क करें

  31. Sir mera sim card 6,7 mahine se band ho Gaya hai but abhi tak kisi ne liya nahi hai maine sare care par check kar liya kahi show nahi kar raha hai kya kare pahle sim card idea me Mane Faridabad Haryana me liya tha bad me nagpur Maharashtra me jio me port karwa tha abhi jab band hua tha to jio me tha kaha se or kaise milega

    • पोस्टपेड हो या प्रीपेड सिम कार्ड खराब होने पर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

  32. मैंने जिओ कस्टमर केयर से बात की है ६-७ महीने से रिचार्ज न करवाने के कारन सिम को बंद कर दिया है पहले वो नंबर बीएस नल का था जिओ में पोर्ट करवा दिए थे लिया किसी ने भी वो नंबर नहीं है मुझे वही नंबर वापस लेना है सब जगह वही नंबर लगा हुआ है क्या करू बताइएं

    • कुछ कस्टमर केयर को पूरी जानकारी नहीं होती है, इसलिए वह कुछ भी बोल देते हैं आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाए और वहां पर अपनी समस्या के बारे में बताएं

  33. Sir mera sim gir gya tha lekin pata nahi tha ghar mein kiske naam se hai 2 saal ho gaye wo number band hai whats app start tha uspe aaj whats app uninstall ho gaya hai apne aap aur mujhe wahi number pe whats app start karna hai kaise karu plz comment mein bataye wo number pe kaise whats app start karu otp mein kya daalu

    • 24 महीने पुराना नंबर आपको नहीं मिल सकता, यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा है तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें

    • पोस्ट में यही बताया क्या पोस्ट को फॉलो करें, बंद सिम लेने की प्रक्रिया, और बंद सिम को चालू करने की प्रक्रिया एक ही है, बंद नंबर का आपको नया सिम कार्ड मिलेगा तभी वह चालू हो पाएगा

  34. मैंने 2 साल पहले नया एयरटेल सिम लिया था लेकिन यह canara bank account और paytm अकाउंट से active है दुकान वाले ने यह नंबर किसी के द्वारा बाहर से मंगाया था अब क्या करना चाहिए

    • तो क्या अब आपका यह नंबर बंद हो गया है, यदि बंद हो गया है तो सिम कार्ड चालू करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है यदि आपका नंबर Grace Period मैं है तो आप उसको उस कंपनी के स्टोर पर जाकर चालू करवा सकते हैं पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें

      • मैं यह सिम use कर रहा हूं लेकिन मैं यह चाहता हूं कि यह सिम किसी और के canara bank account और paytm अकाउंट से जोड़ा गया है इसे कैसे हटा सकता हूँ

        • नंबर आपका है और आपके पास है और यह किसी दूसरे के बैंक अकाउंट और पेटीएम अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो इससे आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी, यदि यह नंबर किसी के बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो वह मोबाइल नंबर के बिना बैंकिंग की कोई भी सेवा यूज नहीं कर पाएगा, इसी प्रकार यह किसी के पेटीएम अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो वह मोबाइल नंबर के बिना अपने पेटीएम अकाउंट में प्रवेश नहीं कर पाएगा, आपको मालूम ही होगा पेटीएम आप उसी मोबाइल पर यूज कर सकते हो, जिसके अंदर वह सिम कार्ड लगा हुआ है

          आप अपने नंबर को बिना किसी परेशानी के कहीं पर भी यूज कर सकते हैं, क्योंकि मोबाइल नंबर आपके पास है और आप OTP के द्वारा अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं, प्रॉब्लम उनको होगी जब पेटीएम या बैंकिंग की सेवा को ऑनलाइन यूज़ करेंगे

    • दुकान से सिम कार्ड लेते हैं तो डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद वह सिम कार्ड चालू जरूर होना चाहिए, सिम कार्ड चालू करवा कर देना उनका काम है

  35. मेरा दूसरा एयरटेल नंबर block है तीन साल से लेकिन उसमें अभी कॉल नहीं लगता है क्या मैं वह नंबर निकलवा सकता हूँ

    • गाजियाबाद में तो एयरटेल के बहुत से सेंटर है, अपने नजदीक एयरटेल सेंटर देखने के लिए अपने ब्राउज़र में airtel store near me टाइप करके सर्च करें, फिर गूगल मैप के अंदर आप अपने नजदीक स्टोर को देख सकते हैं

  36. आजकल दुकान से सिम कार्ड लेना जोखिम भरा हो गया है हमें कैसे पता लगेगा कि दुकान वाले ने हमारी ID कहाँ लगायी गयी है कोई भी गलत नंबर देते हैं बाहर से लाकर

  37. मैंने tafcop portal पर अपना number check किया है लेकिन इसमें double number दिख रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं है कि sim number Clone किया गया हो

    • एक ही नंबर के डबल सिम कार्ड पोस्टपेड कनेक्शन के लिए हो सकते हैं, प्रीपेड कनेक्शन के लिए संभव नहीं है इसकी जांच आपको गंभीरता से करनी चाहिए, उस कंपनी के स्टोर पर जाए और इसकी जांच कराएं, जाते समय अपने सिम कार्ड से जुड़े डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाए

  38. सर, tafcop portal पर एक ही नंबर के दो नंबर दिख रहे हैं लेकिन आपने कहा था कि उस sotre पर जाकर बताएं! मैं उनको क्या बताऊँ अगर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी तब क्या हो सकता है

    • उन्हें कैसे मालूम नहीं है उन्हें सब मालूम है, आप उन्हें बताना मैंने tafcop portalपर चेक किया तो मेरे एक ही नंबर के दो सिम कार्ड दिखा रहा है जो सिम कार्ड मेरे पास नहीं है मैं उसको बंद करना चाहता हूं

  39. मैंने दो साल पहले नया नंबर लिया था लेकिन दुकान वाले ने यह एयरटेल सिम मुझे बाहर से लाकर दिया था और यह canara बैंक अकाउंट से या canara बैंक किसी कार्ड से ऐक्टिव है paytm पर उसका नाम और canara अकाउंट नंबर भी दिख रहा है इस नंबर पर लेन देन हो रहा है मैसेज भी आते हैं , सर क्या मैं यह सिम नंबर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर कर सकता हूं

    • इसके बारे में आपको पहले ही बता चुका हूं नंबर आपके पास है तो आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं है आप इसको कहां पर भी यूज कर सकते हैं

  40. मुझे दुकान वाले ने इस तरह का सिम क्यूँ दिया है जो paytm अकाउंट और canara bank अकाउंट से रजिस्टर है सर इस का क्या मतलब हो सकता है

    • दुकान वाले को थोड़ी मालूम रहता है यह नंबर किसके बैंक अकाउंट और पेटीएम अकाउंट से जुड़ा हुआ है, ना तो दुकान वालों को मालूम रहता है और ना ही कंपनी वालों को मालूम रहता है, यह नंबर पहले किसी ने खरीदा था, और किसी कारण से बंद हो गया था, जब कोई भी नंबर बंद हो जाता है तो कुछ दिनों के बाद कंपनी उस नंबर का दूसरा सिम कार्ड बनाकर मार्केट में निकाल देती है फिर उसको कोई भी खरीद सकता है जैसा कि इस नंबर को आप ने खरीदा है,

      लेकिन इससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है आप इसको कहीं पर भी यूज कर सकते हैं, परेशानी उनको होगी जिनके बैंक या पेटीएम अकाउंट से यह नंबर जुड़ा हुआ है क्योंकि बिना नंबर के वह अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे

  41. लेकिन सर इस नंबर से लेन देन कैसे हो रहा है और canara bank miss Call करने पर balance भी बताता कि इतने पैसे आपके बैंक में debted credited किए गए हैं जब मेरे पास यह नंबर है तो ऐसा कैसे हो रहा है दो साल तक जब से नंबर लिया है

    • क्योंकि यह नंबर उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है इसलिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं, मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है प्रॉब्लम उनको है एक ही बात के लिए आप बार-बार मैसेज कर रहे हैं

  42. Hi sir,
    Mera ek idea ka number char saal pahle hi band ho gya jise me activate karna chahta hu kyun ki mera ek gmail account hai jisme important documents hai jise sign in nahi kar pa raha hu. Abhi jab apne usi number pe call karta hoon to uplabdh nhi hai aisa batata hai.
    Koe rasta bataye jisse meri madad ho sake. It’s very very urgent🙏.
    Thank you

    • यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं खरीदा तो आप उसको फिर से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करना होगा या फिर इनके स्टोर पर जाना होगा

  43. लम्बे समय से रिचार्ज नही कराने के कारण मेरी jio ki सिम किसी दूसरे आदमी के नाम हों गई है मे अपने फेसबुक का पासवर्ड 🔑 भूल गया हु और मुझे अपना पासवर्ड रीसेट करना है। तो केसे करे????
    मेने जियो कस्टमर केयर सेंटर मे सीनियर अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अब आपका OTP जिससे आप फेसबुक पासवर्ड रीसेट करना चाहते हो वो उनके पास (नही, नही, नही,) जायेगा। ओर उन्होंने बोला की हम डाटा डीलीट करके nit एंड क्लीन ही सिम प्रोवाइड करवाते है

  44. सर मेरी मदद कीजिए मे बहुत ही डिप्रेशन मे हु। अगर ओटीपी उसके नम्बर पर जाति है तो वो मेरा फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके गलत गलत वीडियो फोटोज भी अपलोड कर सकता है मुझे ये कन्फर्म करवा दीजिए की आज भी ओटीपी उसके मोबाइल पर जाति है या नही। जो पहले कभी मेरे नम्बर हुआ करते थे। मे बहुत तनाव में हु
    मेरी मदद कीजिए हनुमान जी आप की मदद जरूर करेगे। जय श्री राम।।। कर भला हो भला।।

    • आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, पहली बात तो यह है कि जिसने भी आपका नंबर खरीदा है, उसको यह नहीं पता है कि इस नंबर से फेसबुक अकाउंट बना है, तो वह उस नंबर से दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाएगा, और ऐसा भी नहीं है जितने भी नंबर है सभी के ऊपर फेसबुक अकाउंट बना है, यदि वह मालूम कर लेता है कि इस नंबर से कोई फेसबुक अकाउंट बना है और आपके अकाउंट में लोगिन करने की कोशिश करेगा, तो केवल मोबाइल नंबर के द्वारा वह पासवर्ड रीसेट नहीं कर पाएगा, क्योंकि अब फेसबुक ने अकाउंट की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ा दी है, ओटीपी प्राप्त करने के बाद भी फेसबुक उसको यही बोलेगा हम आपको नहीं पहचाने, आप पहले वाले मोबाइल या कंप्यूटर से लॉगिन करें

      लेकिन वह किसी भी तरह से आपके अकाउंट में लोगिन करने में सफल हो जाता है, और गलत फोटो वीडियो डालता है फिर भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिस नंबर से वह अकाउंट बना था वह नंबर अब आपका नहीं है।

      • मुझे अपने पुराने खाते में लॉगिन करना है लेकीन मेरा पुराना फोन भी मेरे सिस्टर ने तोड़ दीया था। ओर फिर उसको कचरे मे फेक दीया।Lyf jio का फोन था।
        मे अपने पुराने फोन के बिना केसे लॉगिन करू??? मेरे पुरानी आईडी के डेट ऑफ बर्थ सेम है जो आज की id है
        मेरे पास वोटर कार्ड कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सब कुछ है।जो पुराने आईडी से मैच करता है क्या मे documents आईडी प्रूफ अपलोड करके अपने अकाउंट को रिकवर कर सकता हु????
        मेरे पुराने फेसबुक अकाउंट मे फ्रेंड लिस्ट show ho rahi है और प्रोफाइल भी लॉक nhi है अगर हैकर को मालूम पड़ गया तो वो मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मेरे फ्रेंड को रिक्वेस्ट फेजकर अपना फ्रेंड बनाकर फर्जी आईडी से गलत message भेज सकता है
        मुझे बहुत टेंशन हो रहि है मैरी मदद कीजिए मीना जी
        मे आपका आभारी रहुगा। जय श्री राम।।

  45. या तो मेरे पुराने अकाउंट को डिलीट ही करवा दीजिए या लॉगिन ही करवा दीजिए
    कोई ना कोई तो सोल्यूशन होगा मे पिछले 7 दिन से डिप्रेशन मे हु इस बात को लेकर
    नींद भी नही आती है। ना जाने मेरे को क्या होगया है। मुझे वहम हो रहा ही की मेरा पुराने फेसबुक अकाउंट को हैकर हैक करके गलत उपयोग ना कर ले
    फेसबुक का कोई सेंटर नही होता क्या सर
    जिस तरह से jio सेंटर होता है हर जिले में
    मुझे फेसबुक एक्सपर्ट से केसे बात हो सकती है। मार्क जुकरबर्ग सर ने इतनी बड़ी कंपनी बनाही फेसबुक की तो मेरी तो समस्या का तो समाधान करे तो फेसबुक के लोग सही काम कर रहें है वरना बेकार है फेसबुक….. प्लीज हेल्प me मीणा जी

    • आप अपने दूसरे प्रोफाइल अकाउंट से अपनी पहले वाली प्रोफाइल पर नजर रख सकते हैं आप देख सकते हैं उस अकाउंट पर लास्ट पोस्ट कब की गई थी

  46. मेने you ट्यूब पर सैकड़ो वीडियो देख लिए देख देख कर और confused 🤔 हो गया ओर तनाव बढ़ता गया।
    You ट्यूब पर एक लड़के ने फेसबुक अकाउंट रिकवर करने को बोला तो मैंने उत्स्को व्हाटसप पर संपर्क किया और मेरे से 1500 रुपए भी ले लिए और मेरे को ब्लॉक भी कर दीया। मे बहुत परेशान हु।

    • अपने फेसबुक अकाउंट में लोगिन करने के चक्कर में किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर अपनी पर्सनल डिटेल या कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर नहीं करना है नहीं तो आप ज्यादा मुसीबत में पड़ जाएंगे, आप इसे पढ़े और फॉलो करें, Hacked Facebook Account Ko Recover Kaise Kare