क्या आप भी बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं और आपकी बात नहीं हो रही है सोच रहे हैं, बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात कैसे करें, डायरेक्ट बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात कैसे करें तो इस पोस्ट में हम आपके साथ बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने की ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं, यकीन मानिए बीएसएनएल अधिकारी आपको सामने से कॉल करेगा और पूछेगा आपको क्या समस्या है, यकीन नहीं है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
इस समय बीएसएनएल कस्टमर केयर अधिकारी से बात करना बहुत ही मुश्किल हो गया है, आप 1503 या फिर 198 नंबर डायल करते हैं लेकिन कॉल नहीं लग पाती है, आज हम इसी का तरीका हम लेकर आए हैं यदि आप बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं कॉल नहीं लग रही है या किसी भी प्रकार से आपकी बात नहीं हो रही है तो अब नीचे दिए गए तरीके को आजमा सकते हैं।
बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात नहीं हो रही है क्या करें
यदि आप भी 1503, 198, 1500 या 1800-345-1500 डायल कर करके परेशान हो गए हैं लेकिन फिर भी आपकी बीएसएनएल अधिकारी से बात नहीं हुई है तो यहां आपको बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने की 100% ट्रिक्स बता रहे हैं जिस को फॉलो करके आप, कुछ ही मिनट में बीएसएनएल कंपनी से बात कर सकते हैं।
बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने की ट्रिक्स
बीएसएनएल कस्टमर केयर अधिकारी खुद आपको सामने से कॉल करेगा अपनाएं यह ट्रिक्स
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप को ओपन करें
- अब मैसेज बॉक्स में PORT <स्पेस > अपना बीएसएनएल mobile number टाइप करके, इसको 1900 पर भेजें
- जेसे, PORT 12345123456 फिर इसको 1900 पर सेंड करना है।
कुछ ही देर में बीएसएनएल कस्टमरअधिकारी को सूचना लग जाएगी कि आप अपने बीएसएनएल नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं, तो वह खुद सामने से आपको कॉल करेगा, और आपको पूछेगा आपको क्या समस्या है, आप अपना बीएसएनएल नंबर पोर्ट क्यों करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताएं, दोस्तों में बहुत ही जल्दी बीएसएनएल नंबर की समस्या को हाल कर देंगे।
बीएसएनएल कस्टमर केयर अधिकारी आपको कॉल क्यों करेगा
यदि आप सोच रहे हैं बीएसएनएल अधिकारी आपको कॉल क्यों करेगा, तो मैं आपको बता दूं VI, BSNL, एयरटेल कोई भी कंपनी क्यों ना हो, अपने ग्राहक कोई भी कम नहीं करना चाहता, सभी अपने ग्राहक जोड़ना चाहते हैं, इसलिए आपको बीएसएनएल कंपनी से जुड़े रहने के लिए सामने से आपको कॉल करेंगे और आपकी समस्या के बारे में पूछेंगे, उसके बाद उसको जल्द से जल्द ठीक करने के लिए भी कहेंगे।
आप यह भी पढ़ें:
- बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने का नंबर
- बीएसएनएल सिम खो जाने पर क्या करे
- BSNL Sim का बैलेंस कैसे चेक करें – All BSNL USSD Codes
बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात नहीं होने पर पूछे जाने वाले प्रश्न
मोबाइल के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने का नंबर कितना है?
मोबाइल के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप 1503, 198, 1500 या 1800-345-1500 डायल कर सकते हैं ।
बीएसएनएल कस्टमर केयर पर कॉल क्यों नहीं लग रही है?
कभी-कभी तकनीकी समस्या, नेटवर्क समस्या, या नेटवर्क व्यस्त होने के कारण कॉल नहीं लग पाती है, इसके लिए आपको कुछ समय बाद फिर से कोशिश करनी चाहिए ।
बीएसएनएल कस्टमर केयर पर कॉल नहीं लगने पर क्या करें?
इसका पहला उपाय है, आप कुछ समय बाद फिर से कॉल लगाने का प्रयास करें, उसके बाद भी कॉल नहीं लगती है तो अपने मोबाइल को एक बार बंद करके फिर से कोशिश करें।
कोई भी बीएसएनएल कस्टमर अधिकारी मेरी समस्या को हल नहीं कर रहा है मुझे क्या करना चाहिए
इसके लिए आपको 198 पर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए, उसके बाद भी यदि आपकी समस्या नहीं सुनी जाती है तो आप अपने नंबर को किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है बीएसएनएल कस्टमर केयर से बात करने में यह पोस्ट आपकी मदद करेगी, इस पोस्ट में बताइए गई ट्रिक्स 100% वर्किंग है, यदि आप बार-बार बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर डायल करके परेशान हो गए फिर भी आपकी बात नहीं हो रही है तो इस पोस्ट में बताई गई ट्रिक्स को जरूर आजमाएं।