बीएसएनएल सिम खो जाने पर क्या करे

यहाँ पर आप जानेंगे बीएसएनएल सिम खो जाने पर क्या करे इससे पहले हम आपको बता चुके है, Jio सिम खो जाने पर क्या करे और Airtel सिम खो जाने पर क्या करे? बहुत से लोगो का, मोबाइल गिर जाता है, चोरी हो जाता है या फिर सिम कार्ड गिर जाता है, यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो पोस्ट में बताई गई बातों को जरूर फल खोलो करना है।

BSNL sim खो जाने पर क्या करना चाहिए आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने खोए हुए BSNL sim card को Block कर सकते हैं और ब्लॉक करने के बाद उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकाल सकते हैं। यदि किसी कारण आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो हम इसका तरीका भी बताएंगे।

BSNL sim खो जाने पर क्या करे

bsnl sim khojane par kya kare

BSNL का सिम कार्ड खो जाने पर सबसे पहले आपको सिम कार्ड को ब्लॉक/बंद करना है ताकि कोई उसका गलत उपयोग ना कर सके। आप चाहे तो कस्टमर केयर में कॉल करके सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं

बीएसएनएल कस्टमर केयर में कॉल करके सिम को बंद करें

  1. यदि आपके पास BSNL का दूसरा सिम कार्ड है तो 1503 पर कॉल करें और आपके पास बीएसएनएल का दूसरा सिम कार्ड नहीं है तो Airtel, Idea, Vodafone, BSNL Mobile से 1800-180-1503 पर कॉल करे। प्रीपेड और पोस्टपेड अन्य नेटवर्क के लिए सभी राज्य के BSNL कस्टमर केयर से बात करने का नंबर यहां देख सकते है।
  2. उसके बाद Customer Care से बात करने का विकल्प चुने।
  3. Customer officer से कनेक्ट होने के बाद अधिकारी को BSNL sim बंद करवाने का कारण बताएं।
  4. फिर Customer officer आपको सिम कार्ड से संबंधित जुड़ी जानकारी आप से पूछेगा, जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है Last recharge कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, Confirm करने के बाद आपका BSNL SIM BLOCK कर दिया जायेगा।

उसी नंबर का दूसरा बीएसएनएल सिम कार्ड प्राप्त करें

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर BSNL स्टोर या फिर किसी भी नजदीकी BSNL Retailer के पास जाना है और उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा लेना है। ध्यान रहे आपके पास वही Documents होना चाहिए जो आपने BSNL सिम कार्ड लेते समय दिया था।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाने के बाद कुछ ही समय में आपका बंद सिम कार्ड चालू हो जाएगा,

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ना मिले तो क्या करें?

यह बहुत ही Important question है यदि आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड नहीं मिल रहा है तो ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपने उस नंबर से जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं, उस नंबर को यूज किया है वहां पर अपना दूसरा Mobile number add करना होगा, ऐसा ना करने पर आपके social media account Hack हो सकते है।

सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा यदि बैंक अकाउंट भी उस नंबर को यूज किया है तो Bank Account में भी मोबाइल नंबर बदलना होगा।

तो अब आप जान गए होंगे BSNL सिम खो जाने पर क्या करे इस प्रकार से आप BSNL sim card चोरी हो जाने पर इमरजेंसी में अपना सिम कार्ड बंद करवा कर और फिर वही डाक्यूमेंट्स देकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले सकते हैं। ज्यादातर केस में आपको उसी नंबर का सिम कार्ड मिल जायेगा। यदि आपके पास वह डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है और आपको उस नंबर का सिम कार्ड नहीं मिल रहा है। ऐसे हालात में आपको उन सभी Social media account और बैंक अकाउंट में अपना Mobile number change करने की जरूरत है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

9 COMMENTS

  1. Sir Mera BSNL Ka new SIM activate hi huaa tha Uske baad hi SIM chori ho Gaya kiska number v Yaad Nahi hai Sara documents mere naam se hi hai pls koi upay bataye jisse home bale samsya se Bache pls sir ham bahut chintit hai….

    • सिम कार्ड खो जाने पर क्या करें, पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है सबसे पहले कस्टमर केयर में कॉल करके उस नंबर को बंद करवाएं, उसके बाद आप फिर से उसी डॉक्यूमेंट के द्वारा उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं