गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े 2024

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं, गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, जी हां दोस्तों यह तरीका बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है, आपके मोबाइल फोन में जीमेल आईडी लॉगइन होनी चाहिए, फिर आप Find My Device के द्वारा सिर्फ 2 सेकंड में अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।

Find My Device यह गूगल की सर्विस है, यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, गिर जाता है तो आप सोचते हैं कि आपका पर्सनल डाटा कोई चुरा ना ले, ऐसी कंडीशन में आप उसी समय अपने रिसेट करके अपने पर्सनल डाटा को डिलीट कर चोरी होने से बचा सकते हैं, और आप मोबाइल को कहीं रखकर भूल जाते हैं, तो मोबाइल में ट्रिंग ट्रिंग रिंग बजा कर अपने मोबाइल फोन को ढूंढ सकते हैं, लॉक भूल जाने पर उसको रिसेट कर सकते हैं।

गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए क्या चाहिए

गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

दोस्तों गूगल के द्वारा लॉक तोड़ने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ होने की जरूरत नहीं है, आपको वह जीमेल आईडी, याद होनी चाहिए, जो जीमेल आईडी उस मोबाइल में लॉगिन है, साथ ही उसका पासवर्ड, और यदि उस ईमेल आईडी पर 2 verification ON करके रखा है, तो उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए।

गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

चरण 1: सबसे पहले किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर दूसरे मोबाइलर के ब्राउज़र में Find My Device – Google ओपन करें।

चरण 2 : उसके बाद उसी Gmail ID से लॉगिन करें, जो Gmail ID आपके मोबाइल में लगी हुई है।

गूगल के द्वारा मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

चरण 3: उसी Gmail ID से लॉग इन करने के बाद, आपका फोन आपको दिखाई देगा, साथ ही आपका फोन कहां पर है, उसकी लोकेशन भी आपको दिखाई देगी, आपको तीन ऑप्शन आपको दिखाई देंगे, मोबाइल को रिसेट करने के लिए, लास्ट वाले Erase Device बटन पर क्लिक करें।

चरण 4 : उसके बाद कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से आपको Erase Device पर क्लिक करना है।

बस फिर आपको लास्ट में OK कर देना है, अब आपके मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे और मोबाइल बंद होकर फिर से चालू होगा, साथ ही आपके मोबाइल का लॉक भी टूट जाएगा, अब यदि वह फोन आपके पास है तो आप अपने फोन को फिर से सेटअप कर सकते हैं, और यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है, तो वह आपके पर्सनल डाटा को यूज नहीं कर पाएगा, क्योंकि मोबाइल से सभी डाटा डिलीट हो गए हैं।

आप यह भी पढ़ें

तो अब आप जानते हैं गूगल से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, गूगल से मोबाइल को अनलॉक कैसे करें, गूगल के द्वारा मोबाइल को रिसेट कैसे करें, इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गया होगा, और यह तरीका बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको ज्यादा नॉलेज होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, और उस जीमेल आईडी तक पहुंच होनी चाहिए, फिर लॉक भूल जाने पर, मोबाइल गुम जाने पर, चोरी हो जाने पर, आप अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

4 COMMENTS

  1. Mera jio sim me puk cod dal gaya tha or 10 baar galat ho gaya .Mera jio ka sim band ho gaya hai kya wahi number me dusra jio sim nikalne par wo number kam karega.

    • कैसे परेशान हैं आप, अपना सवाल पूरा लिखिए, यदि मेरे लायक कोई सहायता है तो जरूर आपकी मदद करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here