Indian Bank Balance Check Number

Indian Bank balance check करने के लिए अब आपको एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको अपने मोबाइल में कोई भी ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत है आप अपने साधारण मोबाइल से यानी कीपैड मोबाइल से Indian Bank Balance Check Number पर मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज कर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं Last 3 transactions की जानकारी ले सकते हैं Status Details चेक कर सकते हैं Deposited Status की जानकारी ले सकते हैं Mobile Banking PIN Change कर सकते हैं।

लेकिन यह सब काम करने के लिए आपका मोबाइल नंबर इंडियन बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

Indian Bank balance check कैसे करें?

Indian Bank Balance Check Number kya hai

मिस कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए toll free number 09289592895 पर मिस कॉल दे, मिस कॉल के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा फिर SMS के द्वारा आपको शेष राशि की जानकारी प्राप्त होगी।

Indian Bank Balance Check Number

Indian Bank Balance Check Number: यदि आप ऐसे मैसेज भेज कर Indian Bank balance check करना चाहते हैं तो आपको 94443 94443 नंबर पर निम्न प्रकार से अलग-अलग मैसेज करने का।

  • Balance Inquiry के लिए BALAVL <Account Number> <MPIN> टाइप करके 94443 94443 नंबर पर सेंड करें।
  • Last 3 Transactions की जानकारी के लिए LATRAN < Account Number > <MPIN> टाइप करके 94443 94443 नंबर पर सेंड करें
  • Cheque Status Details के लिए <CHQSTS> < Chq No> <Ac no> <MPIN> टाइप करके 94443 94443 नंबर पर सेंड करें
  • Deposited Cheque Status Enquiry के लिए <DCHSTS> <Chq No> <Account Number> <MPIN> टाइप करके 94443 94443 नंबर पर सेंड करें।
  • Mobile Banking PIN Change करने के लिए <CHGPIN> <New MPIN> <OMPIN> टाइप करके 94443 94443 नंबर पर सेंड करें

इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर और SMS भेजकर Indian Bank balance check कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।