Jio का ऑफर कैसे देखे – जिओ रिचार्ज ऑफर देखने का नया तरीका 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Jio का ऑफर कैसे देखे जिओ का कोई भी रिचार्ज करने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए फ़िलहाल कौन-कौन से ऑफर चल रहे हैं, क्योंकि यह तो आप जानते ही हैं हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लॉन्च करती रहती है।

उसी प्रकार जिओ कंपनी भी कई प्रकार के ऑफर लॉन्च करती है जेसे हैप्पी नई ईयर ऑफर, धन धना धन ऑफर, जिओ प्राइम, होली ऑफर, मेंबरशिप ऑफर और दिवाली ऑफर, इसके अलावा भी कई प्रकार के ऑफर लॉन्च होते रहते हैं आप उन ऑफर का लाभ उठाकर कुछ पैसे की बचत कर सकते हैं।

Jio का ऑफर कैसे देखे

Jio का ऑफर कैसे देखे - जिओ रिचार्ज ऑफर देखने का नया तरीका

वैसे तो रिचार्ज देखने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप जिओ सिम नंबर पर चल रहे रिचार्ज ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Recharge Offer CHECK के लिए हम एक वेबसाइट का यूज करेंगे जिसका नाम 91mobiles है इस साइट की मदद से आप जिओ के सभी रिचार्ज ऑफर 1 मिनट में देख सकते हैं। तो चलिए जानते है Recharge Offer चेक करने की पूरी प्रोसेस क्या है।

जिओ रिचार्ज ऑफर देखने का तरीका

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://www.91mobiles.com/recharge-plans page को ओपन करें।

2. उसके बाद आपको Select Region में अपना Region यानी राज्य सेलेक्ट करना है, फिर Operator सेलेक्ट करके Plan Type में किस प्रकार का रिचार्ज करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करना है जैसे 1GB डे, 2G डे, 4GB डे, 84 वैलिडिटी प्लान।

3. अगले पेज में जिओ रिचार्ज ऑफर लिस्ट ओपन हो जाएगा +View Offers बटन पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कौन से रिचार्ज पर कितना ऑफर मिल रहा है और किसके द्वारा रिचार्ज करने पर ऑफर मिल रहा है जैसे komparify, Paytm, Mobikwik, Freecharge आपको दिखाई देगा, साथ ही आपको Coupon code भी दिखाई देगा।

इन Coupon code का यूज करके आप रिचार्ज का ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप डायरेक्ट यहां से रिचार्ज करना चाहते हैं तो GO TO STORE बटन पर क्लिक करके रिचार्ज कर सकते हैं, आपको रिचार्ज ऑफर मिल जाएगा, इसके अलावा आप इन Coupon code को यूज करके भी रिचार्ज ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जैसा कि यहाँ दिखाए गए हैं आपको उसी के द्वारा ही रिचार्ज करना है। जैसे पेटीएम के द्वारा रिचार्ज ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पेटीएम से ही रिचार्ज करना होगा।

जिओ ऑफर चेक करने का नंबर

ऊपर हमने आपको रिचार्ज ऑफर देखने का तरीका बताया है यह रिचार्ज ऑफर आपको और उन कंपनी की तरफ से दिया जाता है जिससे आप रिचार्ज करते हैं लेकिन जिओ कंपनी की तरफ से आपके सिम पर कौन-कौन से जिओ प्लान ऑफर चल रहे हैं यह चेक करने के लिए आप 1299 पर कॉल कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं Jio का ऑफर कैसे देखे रिचार्ज ऑफर चेक करने की कई वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है इसके अलावा रिचार्ज देखने के कई तरीके लेकिन हमने आपको सबसे सरल तरीका बताया है इस तरीके से आप जिओ सिम का ही नहीं बल्कि एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल किसी भी सिम का रिचार्ज ऑफर पता कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।