जिओ की सिम कितने की है?

जब भी कोई जिओ का सिम कार्ड खरीदना है तो उसके दिमाग में एक बात जरूर आता है जियो की सिम कितने की है यदि आपके भी मन में इस प्रकार के सवाल आ रहे हैं, जिओ का सिम कार्ड कितने में बिक रहा है, जिओ के सिम कार्ड की कीमत कितनी है। तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, उसके बाद आपको पता चल जाएगा, ऑनलाइन जिओ का सिम कार्ड खरीदने पर कितने पैसे लगते हैं और जिओ स्टोर से ऑफलाइन खरीदने पर सिम कार्ड कितने का दिया जाता है।

रिलायंस जिओ बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा यूजर बना लिए हैं क्योंकि रिलायंस जिओ पहली कंपनी है जो मात्र 1500 रुपए के फोन में 4G की सुविधा उपलब्ध कराई है और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता जिओ के मार्केट में आने के बाद ही बहुत से लोगों ने इंटरनेट चलाना सिखा है। क्योंकि जैसे ही रिलायंस जिओ मार्केट में आया, सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में भारी प्रतिस्पर्धा के कारण अपने इंटरनेट पर को सस्ता किया, जिससे आम लोगों को भी इंटरनेट चलाने का मौका मिला।

आज भी दिन प्रतिदिन रिलायंस जियो के यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं, क्योंकि रिलायंस जियो ने मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ और भी बहुत सी सुविधाएं लांच की है जिसका लाभ जिओ नंबर के द्वारा उठाया जा सकता है। यही कारण है की हर व्यक्ति जिओ का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं जियो का सिम कार्ड कितने का है तो चलिए हम आपको बताते हैं जियो के सिम कार्ड की कीमत कितनी है।

जिओ की सिम कितने की है?

jio ki sim kitne Ki Hai

दोस्तों वैसे तो जिओ की सिम बिल्कुल फ्री है, सिम कार्ड का जिओ कंपनी कोई भी पैसा नहीं लेता है लेकिन सिम कार्ड को चालू करवाने के लिए आपको रिचार्ज प्लान चुनना पड़ता है, उसी के पैसे आपसे लिए जाते हैं, जैसे आपने कोई नया जिओ नंबर लिया और उसको चालू करवाने के लिए आपको 149 रुपए, 249, रुपए, 399 रुपए कप्लान सुनना पड़ता है।

आप अपनी सुविधा अनुसार रिचार्ज करवा सकते हैं, जैसे आपको प्रतिदिन 1GB डाटा वाला प्लान चाहिए, 1.50 डाटा प्लान चाहिए, 2GB वाला डाटा प्लान चाहिए, इस प्रकार से आप अपनी सुविधा अनुसार प्लान चुन कर रिचार्ज करवा सकते हैं और आपसे उसी रिचार्ज के पैसे लिए जाते हैं।

Jio Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं यहां पर आपको सभी रिचार्ज की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

तो मैं समझता हूं अब आप जान गए हैं जिओ का सिम कितने की है जिओ का सिम कितने रुपए में मिल रहा है पूरा कन्फ्यूजन आपका दूर हो गया होगा, कहने का मतलब जिओ की सिम बिल्कुल फ्री है, सिम कार्ड का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है सिम खरीदते समय आपको उस रिचार्ज का पैसा देना होता है जो प्लान आप चुनते हैं।

11 thoughts on “जिओ की सिम कितने की है?”

    1. जिओ सिम कितने पैसे की आती है पोस्ट में इसी सवाल का जवाब दिया गया है, पोस्ट को पढ़ें

        1. जिओ सिम कितने की है पोस्ट में इसी के बारे में बताया गया है ध्यान से पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top