JIO का रिचार्ज कैसे देखे – सबसे अच्छा तरीका 2024

क्या आप सर्च कर रहे हैं JIO का रिचार्ज कैसे देखे तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा जियो में अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं, नया रिचार्ज कौन सा आया है, रिचार्ज ऑफर के बारे में पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी, जिससे आप जिओ के न्यू ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

जिओ का कोई भी रिचार्ज करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है जिओ का नया रिचार्ज कौन सा आया है और इसके लिए आपको किसी को पूछने की जरूरत नहीं है। आप खुद ही अपने मोबाइल के द्वारा या फिर कंप्यूटर ब्राउज़र के द्वारा जिओ का रिचार्ज चेक कर सकते हैं।

JIO का रिचार्ज कैसे देखे?

jio ka recharge plan Kaise Dekhe

इस पोस्ट में हम आपको जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट से जिओ का रिचार्ज पता करने का तरीका बताएंगे साथ ही साथ आपको Google pay एप्लीकेशन, phonepe एप्लीकेशन और पेटीएम वेबसाइट के द्वारा भी जिओ का रिचार्ज चेक करने का तरीका बताएंगे।

जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जिओ रिचार्ज कैसे देखें

जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर जियो का रिचार्ज देखना बहुत ही सरल है यदि आपके पास जिओ फोन है तो आप अपने जियो फोन के लिए भी बेस्ट रिचार्ज चुन सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन में जिओ का सिम यूज करते हैं तो उसके लिए भी बेस्ट रिचार्ज चुन सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ब्राउजर में https://www.jio.com/ वेबसाइट को ओपन करें। जब आप इस वेबसाइट को पहली बार ओपन करेंगे तो जिओ आप का वेलकम करेगा आपको सबसे ऊपर जिओ का आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करना है। उसके बाद कोने में बने 3 लाइन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको PLAN पर क्लिक करना है।

बस इतना करते ही जिओ के सभी रिचार्ज प्लान की लिस्ट आपके सामने आ जायेंगे, ऊपर की तरफ Popular Plans, Disney+ Hotstar, JioPhone, 4G Data Voucher, ISD, International Roaming, Top-Up, JioLink, JioSaavn Pro, Others रिचार्ज की अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है।

केटेगरी पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद का रिचार्ज ढूंढ सकते हैं, इसके अलावा नीचे की तरफ scroll करेंगे तो आपको 1.5 GB/DAY PACKS, 1 GB/DAY PACKS, 3 GB/DAY PACKS, LONG TERM PACKS दिखाई देंगे, जिस प्रकार का रिचार्ज करना है उस केटेगरी पर क्लिक करके आप अपने मनचाहा रिचार्ज देख सकते हैं।

यदि आपके पास जियो फोन है तो ऊपर की तरफ JioPhone लिखा हुआ है वहां पर क्लिक करके आप जियो फोन के लिए बेस्ट रिचार्ज देख सकते हैं।

पेटीएम की वेबसाइट से जिओ का रिचार्ज कैसे देखे?

वेबसाइट पेटीएम की वेबसाइट से जिओ रिचार्ज पता करना बहुत ही सरल है सबसे पहले आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है उसके बाद रिचार्ज ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डालना है।

मोबाइल नंबर डालते ही नीचे की तरफ आपको सभी रिचार्ज दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं जियो का कौन-कौन सा रिचार्ज है।

Google pay में रिचार्ज कैसे देखे?

Google pay एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते समय जिओ के सभी रिचार्ज प्लान देख सकते हैं आप देख सकते हैं पॉपुलर रिचार्ज कौन-कौन से हैं, टॉप अप रिचार्ज कौन-कौन से हैं, डाटा रिचार्ज कौन-कौन से हैं, छोटा रिचार्ज कौन-कौन से हैं, बड़ा रिचार्ज कौन सा है, वैलिडिटी रिचार्ज, फ्री कॉलिंग रिचार्ज इन सभी की जानकारी आप Google pay के द्वारा ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Google pay से रिचार्ज कैसे देखें

PhonePe App में रिचार्ज कैसे देखे?

PhonePe एक UPI पर आधारित App है पर इसका लेनदेन डायरेक्ट आपके बैंक द्वारा होता है इस एप के द्वारा रिचार्ज करते समय आप जिओ के प्लान देख सकते है, इसमें नंबर डालने के बाद VIEW PLAN का ऑप्शन मिलता है उस पर हिट करते ही आपके सामने जिओ रिचार्ज प्लान ओपन हो जाता है अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़े PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे

तो आप जानते होंगे, JIO का रिचार्ज कैसे देखे, इस पोस्ट में हमने आपको जिओ रिचार्ज देखने के 4 तरीके बताए हैं इनमें किसी भी एक को यूज करके न्यू रिचार्ज प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।