VODAFONE का रिचार्ज कैसे देखे – रिचार्ज जाने चेक करें सरल तरीका 2024

प्यारे पाठको इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, VODAFONE का रिचार्ज कैसे देखे, जब भी आप वोडाफोन का रिचार्ज करें तो उससे पहले आपको यह देख लेना चाहिए की वोडाफोन में अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं क्या कोई नया रिचार्ज ऑफर आया है तो आप उसका लाभ उठा सकते हैं।

क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज लॉन्च करती रहती है जिससे ग्राहकों को फायदा होता है, और ग्राहक उनसे जुड़े रहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको वोडाफोन का रिचार्ज देखने का तरीका बता रहे है, ताकि आपको नए रिचार्ज की जानकारी मिल सके और आप उस रिचार्ज का फायदा उठा सकें।

VODAFONE का रिचार्ज कैसे देखे

Vodafone ka recharge Kaise Dekhe

वोडाफोन का रिचार्ज आप कई प्रकार से देख सकते हैं, आप वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप पेटीएम की वेबसाइट के द्वारा, किसी भी रिचार्ज वेबसाइट के द्वारा या रिचार्ज एप्लीकेशन के द्वारा, जैसे पेटीएम एप्लीकेशन, Google pay एप्लीकेशन और Phonepe एप्लीकेशन में देख सकते है।

क्योंकि जब भी आप रिचार्ज करते हैं तो वहां आपको View plan का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके सभी रिचार्ज की जानकारी जान सकते हैं, सबसे पहले आपको बताते हैं वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिचार्ज कैसे देखें।

वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिचार्ज कैसे देखें

स्टेप 1 – पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in/ को ओपन करें।

vodafone Recharge

स्टेप 2 – अब Enter Your prepaid number बॉक्स में अपना वोडाफोन का नंबर ऐड करे।

Buy Pack Par Click Kare

स्टेप 3 – नंबर इंटर करते ही आपके सामने वोडाफोन के सभी रिचार्ज प्लान दिखाई देगा, Buy Pack बटन पर क्लिक करके तुरंत वोडाफोन मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं।

स्टेप 4 – फिर आप, Debit Card, Net Banking और UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

All SIM Balance Transfer Number Aur USSD Codes

Paytm की वेबसाइट से VODAFONE का रिचार्ज कैसे चेक करे

अब हम आपको पेटीएम की वेबसाइट से वोडाफोन रिचार्ज check करने का तरीका बता रहे हैं, इसके लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है यदि आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा तुरंत पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं इसके अलावा आप गूगल अकाउंट के द्वारा, फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं।

स्टेप 1paytm.com पर जाके अपने अकाउंट में लॉग इन करे।

स्टेप 2 – अब Mobile Recharge or Bill Payment में Prepaid सेलेक्ट करे।

स्टेप 3 – फिर Mobile Number मे अपना वोडाफोन Number डाले।

स्टेप 4 – अब यदि आपका ऑपरेटर और Circle सही ऐड नहीं होता है तो आप उसको चेंज कर सकते हैं।

स्टेप 5 – उसके बाद वोडाफोन रिचार्ज प्लान की लिस्ट ओपन हो जाएगी Browse Plans of BSNL में आप वोडाफोन के सभी रिचार्ज प्लान देख सकते हैं जैसे Popular, Special Recharge, Top Up, 2G/3G/4G Data, Full Talktime, Roaming आदि।

अब आप किस प्रकार का रिचार्ज करना चाहते हैं उस केटेगरी पर क्लिक करते ही उसके सारे रिचार्ज प्लान आपको दिखाई देंगे जैसे आपको पॉपुलर रिचार्ज में देखना है तो वोडाफोन के कौन-कौन से पॉपुलर रिचार्ज है इस पर क्लिक करते ही सभी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी फिर आप उसको रिचार्ज कर सकते हैं।

BSNL का रिचार्ज कैसे देखे – सबसे सरल तरीका

Google Pay से VODAFONE का रिचार्ज कैसे जाने

Google Pay से वोडाफोन सिम का रिचार्ज कैसे जाने इसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं जिसमें, हमने स्क्रीनशॉट के द्वारा अच्छे से समझा हैं, रिचार्ज कैसे देखे Google pay से सरल तरीका आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं गूगल पर से वोडाफोन रिचार्ज कैसे देखते हैं।

PhonePe से VODAFONE रिचार्ज कैसे पता करे

PhonePe से VODAFONE का रिचार्ज पता करना बहुत ही सरल है इस ऐप के द्वारा वोडाफोन के अलावा आप जिओ, आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल कहने का मतलब किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम का रिचार्ज प्लान देख सकते हैं देख ही नहीं सकते आप किसी भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।

सबसे पहले इसमें मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, उसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करना होता है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको ऑपरेटर और सर्किल सेलेक्ट करना होता है बस इतना करते ही आपको रिचार्ज प्लान की लिस्ट दिखाई देगी, नीचे की तरफ View plan बटन पर क्लिक करके आप सभी रिचार्ज के बारे में पता कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: PhonePe से रिचार्ज कैसे पता करे सबसे सरल तरीका

Jio की Net Speed कैसे बढ़ाये – Speed बढ़ाने का नया तरीका

तो अब आप जान गए होंगे, VODAFONE का रिचार्ज कैसे देखे, दोस्तों चाहे आप किसी भी वेबसाइट के द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करें, रिचार्ज करते समय वहां पर आप View plan पर क्लिक करके सभी रिचार्ज देख सकते हैं तो उम्मीद करते हैं रिचार्ज देखने का तरीका आपको पसंद आया होगा।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।