इस पोस्ट में आपको बताएंगे, अपना जिओ नंबर कैसे जाने, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, यदि आपने अभी-अभी जिओ नंबर लिए है, और आप अपना जिओ मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो इस पोस्ट में हम आपको जिओ नंबर पता करने के 5 तरीके बता रहे हैं किसी भी एक को यूज करके आप बहुत ही आसानी से अपना जिओ नंबर जान सकते हैं।
Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
सिम कार्ड चाहे किसी भी कंपनी का हो, सिम कार्ड का नंबर याद रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कोई हमारे से हमारा मोबाइल नंबर पूछ सकता है खैर कोई भी मोबाइल नंबर पूछे या ना पूछे लेकिन सिम नंबर मालूम होना चाहिए क्युकी मोबाइल को रिचार्ज करने पर भी हमें उसका नंबर मालूम होगा तभी हम उसको रिचार्ज कर पाएंगे।
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले
जिओ Sim नंबर निकालने का पहला तरीका, जब भी आप जियो का सिम कार्ड लेते हैं तो आपको एक Alternate number देना होता है, जैसे ही आपका जिओ सिम एक्टिवेट होता है, उस नंबर पर एक मैसेज आता है उस मैसेज में आपके जिओ नंबर की जानकारी होती है, और उसमें सिम का नंबर भी होता है उस मैसेज को देखकर आप अपना जिओ नंबर पता लगा सकते हैं।
लेकिन आपका जिओ नंबर कई दिन पुराना हो गया है और आपने मैसेज डिलीट कर दिया है तो यह तरीका आपके काम नहीं है आएगा ,चलिए जिओ नंबर पता करने का दूसरा तरीका जानते हैं।
जिओ सिम का नंबर चेक कैसे करे?
जिओ नंबर चेक करने का दूसरा तरीका, सबसे पहले अपने जियो मोबाइल नंबर से किसी भी दूसरे मोबाइल पर कॉल कीजिए, जब उस मोबाइल पर कॉल लग जाए तो आप उस मोबाइल पर अपना जिओ मोबाइल नंबर देख सकते है।
लेकिन यह तरीका आपके उस समय काम नहीं आएगा, जब आपके मोबाइल में 0 बैलेंस होगा क्युकी 0 बैलेंस होने के कारण आप कॉल नहीं लगा पाएंगे तो चलिए तीसरा तरीका जान लेते है।
जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें?
जिओ सिम का नंबर पता करने का तीसरा तरीका, यह तरीका केवल एंड्राइड मोबाइल में ही काम करेगा यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो जिओ नंबर पता करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए सेटिंग में जाने के बाद Sim Card ऑप्शन पर क्लिक करें अब यहां पर आपको Sim slot 1 Sim slot 2 नजर आएगा,
जिस भी सिम स्लॉट में आपका जिओ सिम लगा हुआ है उसमें आपको जिओ नंबर दिखाई देगा इस प्रकार से आप अपना जिओ नंबर देख सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल से जिओ सिम नंबर देखने का दूसरा तरीका
एंड्राइड मोबाइल में जिओ सिम का नंबर देखने का दूसरा तरीका है, जैसे ही आप किसी भी नंबर को डायल करते हैं तो एक पॉप अप ओपन होता है, जिसमें आप से पूछा जाता है कौन से सिम कार्ड से कॉल करना है।
जैसे आपके मोबाइल में 2 सिम कार्ड लगा हुआ है, सिम स्लॉट 1 में जियो का सिम कार्ड लगा हुआ है और सिम स्लॉट 2 में एयरटेल का सिम लगा हुआ है, तो उस पॉप अप में सिम स्लॉट 1 के अंदर आपको जिओ नंबर दिखाई देगा जैसा स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं।
Jio Call App से Jio सिम नम्बर का पता लगाये
जैसा कि आप जानते हैं Jio Call App के द्वारा हम call और SMS कर सकते हैं, इसके द्वारा आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते है।
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Jio Call App को इंस्टॉल कीजिए,
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और जो भी परमिशन मांगे सब को Allow कर दीजिए,
- ऐप में सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करे
- फिर Settings पर क्लिक करे, अब सबसे ऊपर आपको इसी सिम कार्ड का नंबर दिखाई देगा, यह Jio Call App की मदद से जिओ नंबर चेक करने का तरीका है।
तो इस प्रकार से आप अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं, इस पोस्ट में अपने आपको जिओ नंबर पता करने का 5 तरीका बताया है, उमीद करते हैं इनमें से एक ना एक तरीका तो आपके जरुर काम आएगा
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।