एंड्राइड फोन में किसी भी फीचर या ऑप्शन को कैसे ढूंढे?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे, एंड्राइड फोन में किसी भी फीचर या ऑप्शन को कैसे ढूंढे? एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स होते हैं जिसको हम आसानी से नहीं ढूंढ सकते, मोबाइल के सभी फीचर्स सेटिंग के अंदर ही मौजूद रहते हैं, लेकिन जब हमें कोई भी फीचर को ढूंढना होता है, तो उसको ढूंढने में हमें काफी समय लग जाता है फिर भी वह फीचर नहीं मिल पाता है, लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप मोबाइल के किसी भी ऑप्शन को सर्च करके आसानी से ढूंढ सकते हैं ।

क्या मोबाइल में किसी भी फीचर्स को सर्च करके देख सकते हैं

जी हां आप मोबाइल में किसी भी फीचर्स को सर्च करके उसे ढूंढ सकते हैं, जैसे आपको Contact Setting के बारे में जानना है, आप एक सिम कार्ड से दूसरी सिम कार्ड में कांटेक्ट नंबर ट्रांसफर करना चाहते हैं, या फिर आप Call Forwarding Setting को ढूंढना चाहते हैं, Call Waiting Setting को ढूंढना चाहते हैं, डिस्प्ले सेटिंग ढूंढना चाहते हैं, कहने का मतलब आप मोबाइल के किसी भी फीचर को सर्च करके ढूंढ सकते हैं ।

Android phone me kisi bhi features ko kaise dhundhe

एंड्राइड फोन में किसी भी फीचर या ऑप्शन को कैसे ढूंढे?

एंड्राइड मोबाइल फोन के अंदर आप किसी भी फीचर्स का पहला नाम टाइप करके उसको आसानी से ढूंढ सकते हैं, अब सर्च करने का ऑप्शन आपको कहां पर मिलेगा, नीचे इसका पूरा तरीका बताया गया है ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन कीजिए
Android feature search Kare
  • Settings को ओपन करने के बाद सबसे ऊपर आपको Search Box दिखाई देगा, उसमें उस फीचर्स का नाम टाइप करें जिसको आप ढूंढना चाहते हैं, जैसे मैं Call Settings ढूंढना चाहता हूं, तो मैंने सर्च बॉक्स में call टाइप किया है, टाइप करते ही मेरे सामने call काल से संबंधित सभी सेटिंग आ गई है जैसे, block harassing call, Push the power button to end the call, reject all call, call waiting, call forwarding settings, call barring जिसको आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं ।

इसी प्रकार मान लीजिए आपको Contact Settings ढूंढना है, आप Import/Export करना चाहते हैं कॉन्ट्रैक्ट को कॉपी करना चाहते हैं, duplicate contacts Merge करना चाहते हैं कांटेक्ट नंबर पर डिस्प्ले सेट करना चाहते हैं तो सभी सेटिंग कांटेक्ट टाइप करते हैं आपको दिखाई देगी ।

इसी प्रकार से आप WiFi settings, Video Call settings, Bluetooth settings, SIM card settings, कहने का मतलब मोबाइल में उपलब्ध किसी भी फीचर को ढूंढ सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है अब आप मोबाइल में किसी भी प्रोग्राम को ढूंढना सीख गए हैं, यदि आपको मोबाइल में कोई भी प्रोग्राम या फीचर्स नहीं मिल रहा है तो इस प्रकार से आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर, उस फीचर्स का पहला नाम टाइप करके उसे ढूंढ सकते हैं, इससे आप के समय की भी बचत होगी, इसी प्रकार की टिप्स एंड ट्रिक सीखने के लिए आप गूगल सर्च बॉक्स में meenasite टाइप करके हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।