Mobile Number पर OTP क्यों नहीं आ रहा है कारण और समस्या का समाधान 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे, Mobile Number पर OTP क्यों नहीं आ रहा है कारण और समस्या के समाधान के बारे में। हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक्स 100% काम करती है, क्योंकि मैं भी इस समस्या का सामना कर चुका हूं, इसलिए इस लेख में OTP Not Received Problem का Permanent solution बताया गया है।

मोबाइल पर सामान्य मैसेज आ रहे हैं भेजे जा रहे हैं, लेकिन मोबाइल पर OTP रिसीव नहीं हो रहा है, यदि आप भी उनमें से हैं तो आपकी समस्या को देखते हुए, हमने यह लेख लिखने का निर्णय लिया है।

यदि यदि आपके मोबाइल नंबर पर OTP नहीं मिल रहा है, Google Pay का OTP रिसीव नहीं हो रहा है, बैंक का OTP प्राप्त नहीं हो रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में OTP क्यों नहीं मिल रहा है, इसका क्या कारण है और OTP नहीं मिलने पर क्या करें की पूरी जानकारी दी गई है।

ऑनलाइन कोई भी काम करते समय अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए OTP की जरूरत पड़ती है, लेकिन OTP नहीं मिलने के कारण हमारा काम बीच में ही अटक जाता है, क्योंकि OTP के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। अब सवाल यह उठता है OTP क्यों नहीं मिल रहा है, लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं OTP क्या है।

यदि आपके मोबाइल से मैसेज सेंड नहीं हो रहा है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं : मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स

OTP क्या है? – OTP Meaning in Hindi

mobile number par OTP Kyo Nahi aa raha hai

OTP का फुल फॉर्म one time password होता है, यह एक verification code होता है, जिसका उपयोग मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है, जिससे यूजर की identity verify होती है।

one-time password (OTP) नाम से ही पता चलता है, यह एक ऐसा सीक्रेट कोड होता है, जो केवल एक लॉगिन सत्र या लेनदेन के लिए मान्य है, जब आप इसका उपयोग कर लेते हैं, तो उसे डंप कर दिया जाता है, और अगली बार जब आपको फिरसे लॉग इन करने की आवश्यकता होती है, तो आपको अलग OTP भेजा जाएगा। ऐसा करने से अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है और इससे हेकर्स के लिए निजी खातों में प्रवेश करना कठिन हो जाता है।

OTP अकाउंट की सुरक्षा के लिए एक नई परत जोड़ने का काम करती है, जो एक unverified user को एक खाते तक पहुंचने से पहले पारित करने की आवश्यकता होगी। मान लीजिए आपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड बहुत ही कमजोर रखा है, और किसी को पता चल जाता है तो वह आपके अकाउंट में, लॉगिन करने की कोशिश करेगा, लेकिन लॉगिन नहीं कर पाएगा, क्योंकि पासवर्ड इंटर करने के बाद भी उसे one time password की जरूरत पड़ेगी।

Mobile Number पर OTP क्यों नहीं आ रहा है – OTP नहीं मिलने के कारण

अब बात करते हैं आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी क्यों नहीं आ रहा है तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं।

  • आपके मोबाइल पर मैसेजिंग सेटिंग खराब हो गई है, इसलिए फोन द्वारा SMS block हो जाता है।
  • मोबाइल में message inbox full हो जाने के कारण भी, OTP message show नहीं होते हैं।
  • कई बार ऑपरेटर की तकनीकी समस्या के कारण, OTP नहीं मिल पाता है, या नेटवर्क समस्याओं, या सर्वर साइड विफलताओं के कारण देरी हो जाती है
  • आपके मोबाइल में कोई ऐसा एप्लीकेशन हो सकता है जो SMS को ब्लॉक कर रहा है।
  • यदि आप True Caller जैसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो यह default message application में SMS शो नहीं होने देता है।
  • जहां से आप OTP receive करना चाहते हैं उस वेबसाइट के सर्वर पर प्रॉब्लम होने के कारण भी OTP प्राप्त नहीं होता है।

Mobile Number पर OTP नहीं आने पर क्या करें?

दोस्तों ऊपर बताए गए अनुसार OTP receive नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं, चलिए अब जानते हैं OTP not received समस्या को कैसे ठीक करें। इसके लिए हम आपको सरल टिप्स बता रहे हैं, आपको इन्हें एक-एक करके फॉलो करना है, मुझे उम्मीद है 100% आपके मोबाइल पर ओटीपी आना स्टार्ट हो जाएगा ।

message inbox को खाली करें?

यदि message inbox full हो जाने के कारण आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले इनबॉक्स में जितने भी मैसेज है, उन सभी को डिलीट करें, ऐसा करने से हो सकता है, आपके मोबाइल पर OTP आना स्टार्ट हो जाए, यदि फिर भी वही समस्या बनी रहती है तो आगे बढ़े।

Messaging App Data Clear करे?

कभी-कभी मोबाइल में छेड़छाड़ करने की वजह से मैसेजिंग सेटिंग खराब हो जाती है जिसके कारण ना तो किसी को मैसेज भेज पाते हैं और ना ही मोबाइल पर मैसेज रिसीव होते हैं, लेकिन Messaging App Data Clear करने से, Messaging App का default setting हो जाएगा और यह समस्या सेटिंग खराब हो जाने के कारण थी तो आपके नंबर पर ओटीपी आना शुरू हो जाएगा।

स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाए।

स्टेप 2 – settings में आने के बाद Apps या Apps Manager में जाए।

Messaging App Data Clear

स्टेप 3 – अब यहां पर आपको Messaging App को ढूंढना है फिर उस पर क्लिक करना है।

Internal storage

स्टेप 4 – अब आपको Internal storage पर क्लिक करे

clear data

स्टेप 5 – उसके बाद clear data पर क्लिक करना है और data को क्लियर कर देना है।

Google Pay Data Clear करे?

यदि आप Google Pay अकाउंट बनाते समय या फिर लॉगिन करते समय OTP प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं तो ऊपर बताए गए अनुसार Google Pay का डाटा भी क्लियर करना होगा, जिस प्रकार से ऊपर बताया है,उसी प्रकार सेटिंग में जाना है Apps Manager में जाना है और यहां पर Google Pay ढूंढ कर उसका डाटा क्लियर करना है।

Airplane Mode on/off करे

नेटवर्क समस्या के कारण मोबाइल पर ओटीपी नहीं पहुंच पाती है, इस समस्या से निपटने के लिए अपने मोबाइल पर Airplane Mode को ON करें और फिर 5 सेकंड बाद OFF करें, ऐसा करने से आपके मोबाइल पर नेटवर्क सही से आने लगेगा और यदि नेटवर्क के कारण OTP की समस्या थी, ठीक हो जाएगी।

मोबाइल को रीस्टार्ट करें?

कई दिनों से मोबाइल को बंद नहीं करने के कारण, मोबाइल में नेटवर्क समस्या और मोबाइल हैंग होने जैसी समस्या हो सकती है, मोबाइल हैंग होने के कारण भी OTP SMS नहीं आने का कारण बन सकता है, इसलिए अपने मोबाइल को बंद करके, कुछ समय बाद फिर से चालू करें।

सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी OTP नहीं मिल रहा है, तो आपके मोबाइल में समस्या हो सकती है, इसलिए एक बार सिम कार्ड तो किसी दूसरे मोबाइल में लगा कर देखें, यदि दूसरे मोबाइल में लगाने पर ओटीपी आ रहा है, तो समझ लीजिए समस्या आपके मोबाइल में थी।

OTP Sender Customer Care से बात करें

यदि अभी भी आपकी समस्या हल नहीं हुई है तो हो सकता है OTP Sender यानी जहां से आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं, उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के सर्वर में प्रॉब्लम के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है, इसलिए आपको OTP Sender Customer Care से बात करनी चाहिए और उन्हें इस समस्या के बारे में बताना चाहिए।

जैसे आपको बैंक का ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तो आपको बैंक के कस्टमर केयर से बात करना है या फिर उसके ब्रांच में जाना है। इसी प्रकार आपको Google Pay से ओटीपी नहीं मिल रहा है तो आपको Google Pay कस्टमर से बात करना होगा, आप यहां से Google Pay Customer Care से जुड़ सकते हैं और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।

मोबाइल ऑपरेटर कस्टमर केयर से बात करें?

यदि यह समस्या मोबाइल ऑपरेटर के कारण है तो आप उनसे बात करके उन्हें बता सकते हैं, मेरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है, लेकिन जहां तक मेरा मानना है आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों ना है, उनसे बात करने पर वह आपको बोलेंगे, हमारे सर्वर कोई भी समस्या नहीं है।

कहने का मतलब यह हुआ की कस्टमर केयर वाले इस समस्या को हल नहीं नहीं करेंगे, तो अब क्या करें, अब हम आपको लास्ट और कारगर उपाय बता रहे, ऐसा करने से 100% आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

अपना नंबर पोर्ट करके OTP समस्या से छुटकारा पाएं

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपकी समस्या हल नहीं हुई है तो अब समय आ गया है, मोबाइल नंबर पोर्ट करने का, जी हां दोस्तों आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करके OTP की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

दोस्तों मैं भी इस समस्या से गुजर चुका हूं, मेरे पास BSNL का 2 सिम कार्ड था, उन दोनों पर ही OTP नहीं आ रहा था, फिर मैंने उन दोनों नंबर को एयरटेल में पोर्ट किया, पोर्ट करने के बाद मेरे नंबर पर OTP आना शुरू हो गया।

आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं, उसके कस्टमर केयर से बात करेंगे और बोलेंगे मेरे नंबर पर OTP नहीं आ रहा है, तो वह इस बात को मानेंगे ही नहीं कि यह प्रॉब्लम उनके तकनीकी समस्या के कारण हो रही है।

पोस्ट मैं बताए गए सभी तरीके को आजमाने के बाद भी आपको OTP रिसीव नहीं हो रहा है तो जरूर यह ऑपरेटर की समस्या के कारण है, इसलिए आपको अपना मोबाइल नंबर किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कर लेना चाहिए।

नीचे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया {VI} जिओ, और बीएसएनएल नंबर को पोर्ट करने का तरीका बताया गया है, आप अपने नंबर को किसी भी नेटवर्क पर स्विच करके OTP प्राप्त नहीं हो रहा है समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

OTP प्राप्त क्यों नहीं हो रहा है से संबंधित प्रश्न

दोस्तों ओटीपी क्यों नहीं मिल रहा है, इसके क्या कारण है और इस समस्या को ठीक करने के लिए क्या-क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है, उसके बाद भी बहुत से यूज़र के दिमाग में तरह-तरह के सवाल आते हैं तो उनके सवाल और जवाब निम्न प्रकार है।

Google Pay का OTP क्यों नहीं आ रहा है?

इसके कई कारण हो सकते हैं जो हमने ऊपर बताए हैं, इनबॉक्स का मैसेज से फुल भर जाना, मोबाइल में कोई ऐसी एप्लीकेशन का होना जो मैसेज को ब्लॉक कर रहा है, मैसेज सेटिंग खराब हो जाना, नेटवर्क की समस्या, और OTP सेंड करने वाली वेबसाइट या एप्लीकेशन में पर समस्या, मोबाइल ऑपरेटर के सर्वर पर समस्या के कारण OTP यूजर तक नहीं पहुंच पाता है, और कभी-कभी OTP पहुंचने में बहुत समय लग जाता है।

Google Pay का OTP नहीं मिलने पर क्या करें?

यदि Google Pay का OTP नहीं मिल रहा है, तो सबसे पहले, इनबॉक्स से सभी मैसेज को डिलीट करें, मैसेजिंग एप्लीकेशन का डाटा क्लियर करें, Google Pay App का डाटा क्लियर करें, उसके बाद फिर से OTP प्राप्त करने का प्रयास करें, इसके अलावा आप Google Pay कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, यदि एक बार ओटीपी नहीं मिल रहा है तो आपको Resent बटन पर क्लिक करना चाहिए ।

BSNL नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है?

पहले आपको पोस्ट में बताई गई सभी ट्रिक्स का पालन करना है, उसके बाद भी समस्या ऐसे ही बनी रहती है तो अपने BSNL नंबर को किसी दूसरी नेटवर्क में पोर्ट करें।

जिओ नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है?

जिओ मोबाइल यूज़र भी इस पोस्ट का अनुसरण करके सभी टिप्स को एक-एक करके फॉलो करें, उसके बाद भी OTP की प्रॉब्लम समाप्त नहीं होती है तो अपने जिओ नंबर को एयरटेल, VI, बीएसएनएल मैं PORT करें।

OTP नहीं आने का क्या कारण है?

ओटीपी प्राप्त नहीं होने के कई कारण है, Mobile Number पर OTP क्यों नहीं आ रहा है – OTP नहीं मिलने के कारण, ऊपर विस्तार से बताया गया है।

एयरटेल नंबर पर OTP क्यों नहीं आ रहा है?

यदि आप एयरटेल यूजर हैं और आपके एयरटेल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो इसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है, मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त नहीं होने के क्या कारण है।

एक बार में OTP प्राप्त नहीं होता है तो क्या करना चाहिए ?

यदि आप किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लॉगइन करना चाहते हैं, और आपको एक बार में ओटीपी प्राप्त नहीं होता है तो आपको कुछ देर इंतजार करना चाहिए, उसके बाद आपको Resent बटन दिखाई देगा, उसको दबाना चाहिए, ऐसा करके आप फिर से ओटीपी प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।

फेसबुक का OTP नहीं आ रहा है?

फेसबुक का OTP नहीं आ रहा है, समस्या फेसबुक पर है तो कुछ देर इंतजार करें, यह समस्या हल हो जाती है और यदि यह समस्या आपके नंबर या फोन पर है तो पोस्ट में बताई गई ट्रिक्स का पालन करें।

नंबर सही है फिर भी मेरे नंबर पर OTP नहीं आ रहा है?

इस पोस्ट में यही बताया गया है कि नंबर सही है फिर भी नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है, इसके क्या कारण है, और इस समस्या को कैसे ठीक करें, इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़कर जान सकते हैं।

OTP नहीं आए तो क्या करें?

यदि एक बार में ओटीपी नहीं आ रहा है तो आप को फिर से ओटीपी भेजने का प्रयास करना चाहिए, यदि फिर भी आपके नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को एक-एक करके पालन करें।

OTP ईमेल क्या है?

OTP ईमेल भी वन टाइम पासवर्ड होता है, यदि आपने 2-Step Verification के लिए ईमेल आईडी को यूज किया है तो जिस प्रकार से मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है उसी प्रकार से आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, OTP ईमेल प्राप्त करने के लिए आपको उस ईमेल आईडी में लॉग इन करना होगा जिसको आपने यूज़ किया है।

आप यह भी पढ़ें:

तो दोस्तों अब आप जान चुके हैं, Mobile Number पर OTP क्यों नहीं आ रहा है, इसके क्या कारण है और इस समस्या को कैसे ठीक कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है यदि आप इस पोस्ट का अनुसरण करते हैं तो 100% आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

26 COMMENTS

    • मोबाइल पर OTP क्यों नहीं आ रहा है इसके बारे में हमने विस्तार से पोस्ट में बताया है, साथ ही इस समस्या से कैसे छुटकारा पाएं इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है, आप पोस्ट को फॉलो करें

          • मैं गूगल पर नंबर पर वेरीफाई कर रहे हैं ओटीपी नहीं आ रही है

          • मोबाइल पर ओटीपी क्यों नहीं आ रहा है इसके कारण और समाधान पोस्ट में बताया गया पोस्ट को फॉलो करें, उसके बावजूद भी आपको ओटीपी नहीं मिल रहा है तो कुछ समय के लिए इंतजार करें

    • मोबाइल पर ओटीपी क्यों नहीं आ रहा है इसका कारण और समाधान हमने दोनों के बारे में बताया है पोस्ट को फॉलो करें

      • पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करें, यदि फिर भी आपकी समस्या हल नहीं है आपकी है तो आप किसी दूसरे नेटवर्क में अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं

    • हम आपके नंबर पर OTP नहीं भेज सकते इसके लिए आपको फेसबुक से कांटेक्ट करना होगा, कभी-कभी टेक्निक्स प्रॉब्लम के कारण मोबाइल पर OTP नहीं पहुंच पाता है आप कुछ समय इंतजार करें फिर कोशिश करें

    • पोस्ट में इसका सब तरीका बताया गया, यदि फिर भी आपके नंबर पर OTP नहीं आ रहा है तो अपने नंबर को किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करें

    • OTP क्यों नहीं आ रहा है इसके लिए आपको क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में बताई गई है, पोस्ट को फॉलो करें यदि फिर भी आपके नंबर पर OTP नहीं आ रहा है तो अपने नंबर को किसी दूसरे नेटवर्क में PORT करें, इस बारे में भी मैंने पोस्ट में चर्चा की पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें, आपकी समस्या हल हो जाएगी