sim full form : Sim तो हम सभी यूज करते हैं Sim के बिना मोबाइल खाली डिब्बे के समान है लेकिन क्या आपको मालूम है Sim का full form क्या होता है यदि नहीं मालूम तो इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं, sim full form in hindi, what is sim full form ।
Sim full form क्या होता है

Sim का full form, Subscriber Identity Module या Subscriber Identification Module होता है, हिंदी में इसका पूरा नाम ग्राहक पहचान मोड्यूल है ।
सिम एक पोर्टेबल चिप और एक एकीकृत सर्किट है जो अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान (IMSI) को मजबूती से और सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है, यह एक पोर्टेबल मेमोरी चिप होती है जो फोन कॉल करने में सक्षम बनाती है ।
सिम का आविष्कार कब हुआ
पहला सिम कार्ड 1991 में Munich smart card निर्माता जिसेक और डेविएन्ट (Giesecke & Devrient) द्वारा बनाया गया था, जब सिम कार्ड का आविष्कार किया गया था तब यह Credit Card के आकार का था ।
लेकिन Latest सिम का आकार 12 मिमी से 15 मिमी का आकार होता है, कुछ दिनों से स्मार्टफ़ोन में माइक्रो और नैनो-सिम कार्ड का उपयोग किया जाने लगा है जो आकार में भिन्न होते हैं ।
सिम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
सिम कार्ड दो प्रकार के होते हैं GSM और CDMA
GSM सिम को कई मोबाइल में यूज किया जा सकता है जबकि CDMA सिम को कुछ ही मोबाइल में यूज किया जा सकता है जैसे रिलायंस कंपनी का मोबाइल में CDMA सिम लगा हुआ होता हैं ।
उसको निकाल नहीं सकते और ना ही उसको किसी दूसरी कंपनी के मोबाइल में यूज कर सकते हैं सिर्फ उसको रिलायंस कंपनी के मोबाइल में ही यूज कर सकते है ।
अब आप समझ गए होंगे Sim full form क्या होता है पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया शेयर करे ।
- DND क्या है – How To Activate DND
- jio balance check number
- Mobile Ki Screen Record Kare
- Stylish Fb Color Codes List for Fb Comment status