Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare 2024

jio balance check number : इस पोस्ट में हम जिओ बैलेंस चेक करने का नंबर बता रहे हैं जिस को यूज करके तुरंत जिओ मोबाइल का Main Balance, Internet Data Balance, Expiry Date, Minute Balance Check कर पाएंगे इसके लिए आपको सिर्फ एक नंबर डायल करना है डायल करने के बाद इंग्लिश या हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना है.

jio ussd code के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं यदि आप जिओ के सभी यूएसएसडी कोड के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हमने all jio USSD Code को शामिल किया है जिससे जिओ सिम को यूज करने में आपको काफी मदद होगी.

Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare

jio balance check number

कॉल करके जिओ बैलेंस चेक करने के लिए हम आपको दो नंबर बता रहे हैं दोनों में से किसी भी एक को यूज करके जियो सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

jio balance check number 1991

अपने जियो मोबाइल नंबर से 1991 डायल करें उसके बाद आप अपनी भाषा चुन सकते हैं हिंदी, या इंग्लिश फिर आपको मेन बैलेंस, इंटरनेट डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट, मिनट बैलेंस, आपके नंबर पर चल रहे प्लान की पूरी जानकारी बता दी जाएगी.

Miss Call देकर Jio Balance Check करने का नंबर 1299

अपने जियो मोबाइल से 1299 पर कॉल करें एक बार कॉल लगने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी, कॉल डिस्कनेक्ट होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से SMS आएगा जिसमें आपके मोबाइल पर चल रहे प्लान की पूरी जानकारी होगी जेसे jio 4G data balance, main balance, expiry date.

इस प्रकार से आप नंबर डायल करके अपने जियो सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं तो अब आप समझ गए होगे जिओ बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है jio balance check number पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर करें.

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

1 COMMENT