VI SIM का ऑफर कैसे देखे 2024

इस पोस्ट में हम जानेंगे, VI SIM का ऑफर कैसे देखे। Vi  कंपनी अपने ग्राहकों को समय-समय पर ऑफर प्रदान करती है दोस्तों कुछ ऑफर ऐसे होते हैं जो सभी ग्राहकों के लिए होते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो किसी विशेस नंबर के लिए होते हैं।

आपके नंबर तो जो भी ऑफर चल रहा है कोई जरूरी नहीं है वह ऑफर किसी दूसरे नंबर पर भी है। Vi कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर प्रदान करता है, जैसे पुराने यूजर के लिए अलग-अलग ऑफर और नई के लिए अलग-अलग ऑफर।

आपके नंबर पर कौन सा ऑफर चल रहा है उस ऑफर की पहचान करके आप उसको खरीद सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं। ऑफर रिचार्ज क्या होता है इसके बारे में आप जानते होगे यदि नहीं जानते हैं तो चलिए इसी के बारे में जान लेते हैं।

ऑफर रिचार्ज उसे कहते हैं जिसमें कंपनी सामान्य रिचार्ज मैं जो सर्विस दी जाती है उसके अलावा ऑफर रिचार्ज में कुछ एक्स्ट्रा लाभ दिया जाता है। चाहे वह टॉकटाइम बैलेंस का हो, फ्री कॉलिंग मिनट का हो या फिर इन्टरनेट डाटा का लाभ, अब आप यह तो जान गए होंगे ऑफर क्या होता है। चलिए अब जान लेते हैं वी सिम का ऑफर कैसे देखे।

VI SIM का ऑफर कैसे देखे

vi offer kaise dekhe

Internet Offers Code: *199*1*3#

अपने vi नंबर पर ऑफर चेक करना बहुत ही सरल है यदि आप अपने मोबाइल पर 2G, 3G, 4G इंटरनेट रिचार्ज करना चाहते हैं तो USSD Code की मदद से कुछ ही समय में ऑफर देख सकते हैं।

2G/3G/4G Internet Offers पता करने के लिए अपने VI नंबर से *199*1*3# डायल करें।

Vi Voice, SMS, Roaming Offer Check Code: *199*1*8#

यदि आप voice pack, sms pack और Roaming offer के बारे में जानना चाहते हैं USSD Code *199*1*8# डायल करके पता कर सकते है। डायल करने के बाद आपको voice. sms और Roaming विकल्प का चयन करना होगा।

ऑनलाइन VI नंबर का ऑफर कैसे पता करे?

यदि आपको यूएसएसडी कोड के द्वारा ऑफर नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा अपने नंबर पर ऑफर चेक कर सकते हैं। यूएसएसडी कोड के द्वारा आप उन ऑफर का पता लगा सकते हैं जो कंपनी द्वारा दिया जाता है, लेकिन ऑनलाइन ऑफर वेबसाइट देती है जिसके द्वारा आप रिचार्ज करते हैं जैसे पेटीएम के द्वारा रिचार्ज करने पर आपको कुछ ऑफर दिए जाते हैं।

  1. Recharge offer Check Website पर जाये।Check Vi offers
  2. Region सेलेक्ट करे Operator में Vi सेलेक्ट करके।
  3. Plan Type में जेसा रिचार्ज करना हैं वह सेलेक्ट करे जैसे 1GB, 2G, 4GB प्रतिदिन या फिर वैलिडिटी के हिसाब से।Vi offers Check online
  4. अब Vi Offer List आपको दिखाई देगा अब उस रिचार्ज के +View Offers पर हिट करके आप check सकते हैं। कितने रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है और किसके द्वारा रिचार्ज करने पर दिया जा रहा है।

आप यह भी पढ़ें:

इस प्रकार से आप अपने Vi नंबर को रिचार्ज करने से पहले ussd कोड और ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा ऑफर का पता लगा सकते है, मुझे उमीद है ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी, पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे।

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।