VI Sim Replacement – VI का डुप्लीकेट SIM कैसे ले 2023

VI Sim Replacement: इस पोस्ट में आप जानेंगे VI का डुप्लीकेट SIM कैसे ले, कई बार हमारे मोबाइल में लगी सिम कार्ड खराब हो जाती है यदि आपका भी सिम कार्ड खराब हो गया है, चोरी हो गया है या फिर गिर गया है तो आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे VI Sim का Duplicate sim card कैसे प्राप्त करें और आपको इनके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी। अन्य मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की तरह VI भी अपने ग्राहकों को सिम रिप्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करती है।

वोडाफोन, आइडिया का विलय होने के बाद अपने ग्राहकों को सस्ती दरों पर अच्छी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। VI सिम कार्ड vodafone-idea कंपनी द्वारा लांच किया गया है। यदि आपके पास पहले से ही वोडाफोन या फिर आइडिया का सिम कार्ड है तो आप इसी तरह से उसको भी रिप्लेसमेंट कर सकते हैं।

इन सब की प्रक्रिया एक ही है तो चलिए जानते हैं VI Sim सिम रिप्लेसमेंट कैसे करें यानी डुप्लीकेट सिम कैसे निकाले।

VI का डुप्लीकेट SIM लेने के लिए क्या चाहिए?

VI Sim Replacement

सिम रिप्लेसमेंट करने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ होने की जरूरत नहीं है, आपको जरूरत होगी उसी डाक्यूमेंट्स की जिसके द्वारा आपने पहले यह सिम कार्ड खरीदा था। मान लीजिए आपने आधार कार्ड के द्वारा सिम कार्ड लिया तो सिम कार्ड निकलवा ते समय आपको आधार कार्ड साथ में लेकर जाना है।

VI Sim कैसे Replacement करें?

  1. सबसे पहले जिस भी डाक्यूमेंट्स के द्वारा आपने सिम कार्ड लिया था वह डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले और फिर किसी भी नजदीकी VI Sim Store पर जाए या फिर आप अपने नजदीकी रिटेलर से भी संपर्क कर सकते हैं।
  2. सिम कार्ड स्टोर पर जाने के बाद उनको सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करने के लिए बोले, उनको बताया कि हमारा सिम कार्ड खराब हो गया है।
  3. उसके बाद वह आपसे जिस डाक्यूमेंट्स के द्वारा सिम कार्ड लिया था वह डाक्यूमेंट्स देने के लिए बोलेगा।
  4. सही डॉक्यूमेंट देने के बाद आपको सिम कार्ड दे दिया जाएगा।
  5. सिम कार्ड के लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा यह चार्ज 25 से ₹100 तक का हो सकता है। यदि आप डायरेक्ट स्टोर के द्वारा सिम कार्ड लेते हैं ₹25 में आपका काम बन जाएगा, लेकिन आप किसी भी रिटेलर के द्वारा सिम कार्ड लेंगे तो आप से ₹100 तक का चार्ज किया जा सकता है।

कुछ लोग जानना चाहते हैं क्या उस सिम कार्ड में हमारे पुरानी सिम कार्ड का कांटेक्ट नंबर मिलेगा तो इसका उत्तर है नहीं, नई सिम कार्ड में पुरानी सिम का कांटेक्ट नंबर नहीं आएगा, लेकिन उस कार्ड में आपका जितना भी बैलेंस है और जो भी प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट है सभी लागू हो जाएगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं VI का डुप्लीकेट SIM कैसे ले, इस प्रकार से कभी भी आपका सिम कार्ड खराब हो जाता है, मोबाइल चोरी हो जाता है, सिम कार्ड गिर जाता है तो आप अपने नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकला सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित होगी, पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

2 thoughts on “VI Sim Replacement – VI का डुप्लीकेट SIM कैसे ले 2023”

    1. vi सिम रिप्लेसमेंट करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है अपने नजदीकी VI स्टोर पर जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top