इस पोस्ट में आप जानेंगे Vi SIM का नंबर कैसे पता करे क्या आपने अभी-अभी VI SIM कार्ड लिया है या फिर आपके पास पहले से बहुत सी सिम कार्ड है इसी वजह से आपको VI SIM कार्ड का नंबर याद नहीं है तो हम आपको Vi SIM Check Number Codes बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर का पता लगा सकते हैं खास बात यह है कि इन कोड को डायल करने का कोई भी चार्ज नहीं है।
आप जब चाहे अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं, आजकल मोबाइल नंबर को बोलना आम बात हो गई है क्योंकि हम लोग बहुत सी सिम कार्ड खरीद लेते हैं जिसकी वजह से हर सिम कार्ड का नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल रहता है।
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है जब भी आप चाहे इन कोड को डायल करके अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं आप जान सकते हैं आपके सिम कार्ड का नंबर क्या है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कोड की मदद से आप अपने मोबाइल में लगी सिम कार्ड का ही पता लगा पाएंगे तो चलिए जानते हैं वि सिम कार्ड नंबर कैसे पता करें।
Vi SIM का नंबर कैसे पता करे?

नीचे हम आपको Vi सिम कार्ड नंबर चेक कोड बता रहे हैं जिसको आपको अपने मोबाइल नंबर से डायल करना है आपको इन सभी कोड को एक-एक करके डायल करना है जो भी आपके एरिया में काम करेगा, उस USSD CODE को डायल करने से आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके मोबाइल में लगी सिम कार्ड का नंबर प्रदर्शित होगा वही आपके मोबाइल का नंबर होगा।
Vi Sim Number Check Code
*555#
*199#
*111*2#
*131*1#
*111*2#
*777*0#
*555*0 *131*0#
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Vi SIM USSD Code को एक-एक करके आप ट्राई कर सकते हैं, कौन सा USSD code को डायल करने से आपका मोबाइल नंबर बताता है जैसा कि हमने आपको पहले बताया था अलग अलग राज्य में मोबाइल नंबर चेक करने का USSD codes अलग अलग है।
आप यह भी पढ़ें:
- Airtel Sim Replacement – एयरटेल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे
- BSNL Sim Replacement – बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे
- Vodafone में Hello tune कैसे Activate / deactivate सेट करे
मुझे उम्मीद है मोबाइल नंबर चेक करने में यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी Vi SIM का नंबर कैसे पता करे पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Aapki jankari galat hai
Shi number hai *199#
Raja tiwari जानकारी गलत नहीं है अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग कोड काम करता है, अच्छा है आपके राज्य में यह कोड काम करता है तो हमने इसको भी ऐड कर दिया है