Airtel Sim Replacement: नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको एयरटेल का खोया सिम बदलें यानि एयरटेल सिम का डुप्लीकेट कैसे प्राप्त करे बताएँगे, यदि आपका एयरटेल सिम चोरी हो गया है गिर गया है या फिर खराब हो गया है तो आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है की हमारे मोबाइल में लगी सिम कार्ड खराब हो जाती है, खराब हो जाने के कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है ऐसे में आप सोचते हैं कि यह मोबाइल की खराबी है लेकिन ऐसा नहीं है आजकल कंपनी बहुत ही घटिया किस्म के सिम कार्ड बना रही है जो बहुत ही जल्दी खराब हो जाते हैं।
सिम कार्ड को मोबाइल से दो तीन बार निकालते हैं और वापस डालते हैं इतना करते ही सिम कार्ड खराब हो जाता है यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है, आपका सिम कार्ड चोरी हो गए हैं, गिर गया है टूट गया है तो आप बहुत ही आसानी से एयरटेल सिम को बदल सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप क्षतिग्रस्त या खोई हुई सिम कार्ड को रिप्लेसमेंट कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और इसकी प्रोसेस क्या है इससे पहले हमने आपको बताया था एयरटेल सिम चोरी हो जाने पर क्या करें, बंद एयरटेल सिम कार्ड को चालू कैसे करें। यदि आपका सिम कार्ड चोरी हो गया है सिम कार्ड बंद हो गया है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं चलिए अब जानते हैं एयरटेल सिम को रिप्लेसमेंट कैसे करें यानी उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड कैसे पाए।
Airtel Sim Replacement
एयरटेल का डुप्लीकेट सिम निकलवाने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाना है जिसके के द्वारा यह सिम खरीदा गया था, एयरटेल सिम रिप्लेसमेंट अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल स्टोर पर जाकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवा सकते हैं या फिर आप किसी भी दुकानदार, रिटेलर से संपर्क करके भी अपने नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड ले सकते हैं।
एयरटेल सिम को रिप्लेसमेंट कैसे करें
किसी भी Airtel Store पर जाएं। और उन्हें बताएं कि आपका सिम कार्ड खो गया है या टूट गया है। फिर डुप्लिकेट सिम कार्ड के लिए आपसे डाक्यूमेंट्स माँगा जायेगा, आपको वही डाक्यूमेंट्स देना जिसके द्वार यह खरीदा गया था, फिर आपको डुप्लिकेट सिम कार्ड के लिए राशि का भुगतान करना होगा। उसके बाद आपके नए सिम कार्ड को सक्रिय होने में कुछ घंटे लगेंगे। आपका खोया हुआ सिम बैलेंस और अन्य सक्रिय सेवाएं स्वतः आपके उसी मोबाइल नंबर पर शिफ्ट हो गईं।
आप यह भी पढ़ें:
- BSNL Sim Replacement – बीएसएनएल का डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करे
- Vodafone में Hello tune कैसे Activate / deactivate सेट करे
- All SONY Android Secret Code List – Master Unlock code for android
अब आप जान गए हैं एयरटेल का डुप्लीकेट सिम कार्ड कैसे निकला है सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहकों को डुप्लीकेट सिम कार्ड यानी सिम कार्ड रिप्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं, सिम कार्ड चोरी हो जाने पर, सिम कार्ड गिर जाने पर, अपने नंबर का दूसरा सिम ले सकता है।
Airtel ka sim company ke account se laps ho gaya h
Wahi number lena chahta hu kaise milega
आप इसे पढ़े: बंद SIM को कैसे चालू करें सरल तरीका
Mera sim kharab ho gaya h
Dubara wahi sim lena h koi information bataiye
पोस्ट में यही तो बताया गया है पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें
Mara Sim card band ho gaya hai please sim
ko dubara resrart Kar dijiye. Sim ka no.7643992673 please
इसके लिए आप इसे पढ़े और फॉलो करें: एयरटेल की बंद सिम को कैसे चालू करे
मेरा एयरटेल का सिम खराब हो गया है इसको बदलना लेकिन डाक्यूमेंट्स पहले जो दिया हुआ था दीदी का था अब मैं खुद का देना चाहता हूं क्या ऐसा संभव है निकल जाएगा यह रिप्लेसमेंट हो जाएगा
यह संभव नहीं है, उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको उसी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, एक बार सिम कार्ड निकलवाने के बाद आप उसको किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं और पोर्ट करते समय अपना डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं