IDEA का रिचार्ज कैसे देखे – सबसे अच्छा तरीका 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे, IDEA का रिचार्ज कैसे देखे, आइडिया का रिचार्ज करते समय आपके दिमाग में एक बात जरूर आया होगा, आइडिया में कितने रुपए का रिचार्ज चल रहा है। सस्ता रिचार्ज कौन सा है, बड़ा रिचार्ज कौन सा है, छोटा रिचार्ज कौन सा है, डाटा रिचार्ज के लिए कौन सा पैक बेस्ट है, फ्री कॉलिंग के लिए कौन सा बेस्ट है, वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है और फुल टॉकटाइम रिचार्ज कितने रुपए का है।

इन सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं, क्योंकि आप खुद पता कर सकते हैं आइडिया का रिचार्ज कितने का है, इस पोस्ट में हम आपको आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से आइडिया सिम का रिचार्ज कैसे देखें, पेटीएम की वेबसाइट से आइडिया का रिचार्ज कैसे देखें , गूगल पे एप्लीकेशन के द्वारा आइडिया का रिचार्ज कैसे देखें, इसके अलावा फोनपे एप्लीकेशन के द्वारा आइडिया का रिचार्ज कैसे देखते हैं इसके बारे में भी बताएंगे।

IDEA का रिचार्ज कैसे देखे?

idea ka recharge Kaise Dekhe

सबसे पहले हम आपको आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज देखने का तरीका बताते इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – पहले https://www.myvi.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।

recharge

स्टेप 2 – वेबसाइट पर जाने के बाद अपना VI मोबाइल नंबर डालें फिर Recharge बटन पर क्लिक करें।

Buy Pack

स्टेप – 3 उसके बाद आपको अलग-अलग रिचार्ज की लिस्ट दिखाई देगी जो भी रिचार्ज आपको पसंद हो, उसके सामने Buy Pack बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब अगले पेज में आपको पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा आप, Debit Card, Net Banking और UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

पेटीएम की वेबसाइट पर आइडिया का रिचार्ज कैसे देखें

पेटीएम की वेबसाइट से आइडिया का रिचार्ज देखना भी बहुत ही सरल है।

सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर https://paytm.com/ पेटीएम की वेबसाइट में लॉग इन करना है।

Paytm se Idea recharge

उसके बाद सबसे ऊपर ही आपको रिचार्ज करने का ऑप्शन मिल जाता है मोबाइल नंबर मैं आपको अपना आइडिया का मोबाइल नंबर डालना है।

Browse Plans of Idea

जैसे ही आप मोबाइल में पर डालेंगे नीचे की तरफ आइडिया के सभी रिचार्ज आपको दिखाई देंगे, Browse Plans of Idea मैं नीचे की तरफ आप देखेंगे, आइडिया रिचार्ज की कैटेगरी है इन केटेगरी पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद का रिचार्ज सकते हैं।

Google Pay और Phonepe App में रिचार्ज कैसे पता करे?

यदि आप Google Pay और Phonepe App यूज़ करते हैं तो इन एप के द्वारा आइडिया का रिचार्ज देखने के अलावा वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ, एयरटेल किसी भी कंपनी का रिचार्ज पर देख सकते है। इसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके है आप निचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गई है, IDEA का रिचार्ज कैसे देखे इस प्रकार से रिचार्ज करने से पहले आपको देख लेना चाहिए अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे हैं क्या कोई ऑफर रिचार्ज लांच हुआ है। इस प्रकार से रिचार्ज देखने से आप ऑफर रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपके लिए ये जानकारी मददगार साबित होगी अब आप कभी भी आइडिया सिम का रिचार्ज चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
Scroll to Top