IDEA Sim में नेट कैसे चालू करे – Data Pack Activate करने का तरीका

IDEA Sim में नेट कैसे चालू करे, यदि आपने इंटरनेट रिचार्ज करवाया है कहने का मतलब डाटा रिचार्ज करवाया है लेकिन नेट नहीं चल रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, कई बार क्या होता है हम डाटा रिचार्ज करवा लेते है लेकिन रिचार्ज एक्टिवेट नहीं होने के कारण मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पाता है यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है इंटरनेट नहीं चल रहा है  तो यहां हम इंटरनेट सर्विस चालू करने का तरीका बता रहे हैं.

इसके लिए आपको IDEA Customer Care में कॉल करने की जरूरत है आप Data Activation Number डायल करके या SMS भेजकर अपने आईडिया नेट पैक को चालू कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इस नंबर के द्वारा Data Service को बंद भी कर सकते हैं.

पहले हमने IDEA Sim का Net Balance कैसे चेक करे {2G/3G/4G Net Balance Check Codes} के बारे में बताया था यदि आप जानना चाहते हैं आईडिया डाटा कैसे चेक करे तो इस पोस्ट को पढ़कर आप आईडिया सिम का 2G, 3G, 4G इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

IDEA Sim में नेट कैसे चालू करे?

Idea sim me net kaise chalu kare

आईडिया सिम में 2 तरह से इंटरनेट एक्टिवेट कर सकते SMS भेज कर और कॉल करके, दोनों ही तरीके से आप इंटरनेट सर्विस चालू करने के साथ-साथ उसे बंद भी कर सकते हैं आइए जानते हैं मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें.

Data Pack Activate करने का तरीका

IDEA Data Activation = Send SMS, START to 1925   IDEA Data Pack Activate करने के लिए अपने मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करें फिर Message box में START टाइप करके इसे 1925 पर भेजे, उसके बाद आपके मोबाइल पर data service activate का sms आएगा और कुछ ही देर बाद मोबाइल में इंटरनेट चलने लग जाएगा.

IDEA Data Activation Call To 1925 यदि आपके मोबाइल से SMS सेंड नहीं हो रहा है तो आप सिर्फ कॉल करके इंटरनेट सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आईडिया नंबर से 1925 पर कॉल करना है उसके बाद आपको भाषा चुनने करने के लिए बोला जायेगा, अपने अनुसार हिंदी इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते हैं.

भाषा Select करने के बाद आपको इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए अलग-अलग नंबर को दबाने के लिए बोला जाएगा, जैसे Internet service activate करने के लिए 1 दबाएं Internet service Deactivate करने के लिए 2 दबाएं, इस प्रकार से आपको बताए गए निर्देशों का पालन करना है फिर कुछ ही देर में इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा.

आईडिया सिम में इंटरनेट बंद कैसे करें?

 यदि कभी आपका इंटरनेट रिचार्ज खत्म हो जाता है और आपके मोबाइल से पैसे कट रहे हैं तो आप इंटरनेट सर्विस को बंद कर सकते हैं इंटरनेट सर्विस को बंद करने के लिए आपको STOP टाइप करके 1925 सेंड करना है या फिर आप 1925 कॉल करके भी इंटरनेट सर्विस बंद कर सकते हो.

इस पोस्ट में हमने आपको इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के दोनों तरीके बताया है, अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा, क्या इस नंबर पर कॉल करने का या SMS करने का कोई चार्ज है तो हम आपको बताना चाहेंगे यह बिल्कुल टोल फ्री नंबर है, इस पर कॉल करने पर या SMS करने पर आपका 1 पैसा भी नहीं कटेगा.

तो अब आप समझ गए होंगे IDEA Sim में नेट कैसे चालू करे,  यह नंबर ट्राई की करवाई के बाद शरू किया गया है और इन टोल फ्री नंबर पर मोबाइल उपयोगकर्ता एसएमएस भेजकर या कॉल करके मोबाइल वेब सेवा को सक्रिय या निष्क्रिय कर सकता है.

Meenasite
जीवन में छोटी - छोटी चीजें का आनंद लेना चाहिए। एक दिन के लिए, आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि वे बड़ी चीजें थीं।

2 COMMENTS